Inauguration of Free Health Camp till 02 October on the occasion of birthday of PM Narendra Modi
Free Health Camp inaugurated at Balrampur Hospital
Lucknow: Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh, Brajesh Pathak, today inaugurated a Free Health Camp at Balrampur Hospital as part of the service fortnight organized till October 02 on the occasion of the birthday of Prime Minister Narendra Modi. Today, free health camps have been organized across the state. He also took stock of the medical services being provided to the patients in the hospital.
बलरामपुर हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन हुआ
Lucknow: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर 02 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज बलरामपुर हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। आज प्रदेश भर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं के संबंध में जायज़ा भी लिया।
The Health Department of Uttar Pradesh is committed to provide world class services to the patients
The Deputy Chief Minister said that the best doctors of the country are available in the state. The doctors of the state are providing medical services of excellent quality to the patients. The Health Department of Uttar Pradesh is committed to provide world class services to the patients. We are all working towards making Uttar Pradesh a healthy state. We are all working towards making Uttar Pradesh a healthy state. Our doctors are working to make the people of the state healthy. He said that it is our responsibility that the patients and their relatives coming to the hospital should go back completely satisfied.
उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग मरीजों को विश्वस्तरीय सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में देश के बेहतरीन चिकित्सक उपलब्ध हैं। प्रदेश के चिकित्सक मरीज़ों को उत्कृष्ट कोटि की चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं । उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग मरीज़ों को विश्वस्तरीय सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी उत्तर प्रदेश को स्वस्थ प्रदेश बनाने की ओर काम कर रहे हैं। हमारे चिकित्सक प्रदेश के लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हमारी ज़िम्मेदारी है कि चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ एवं उनके तीमारदार पूरी तरह से संतुष्ट होकर वापस जाएं।
On an average, more than one lakh patients visit government hospitals every day
In Free Health Camp program, the Deputy Chief Minister also said that Uttar Pradesh is the most populous state in the country. On an average, more than one lakh patients come to government hospitals here every day, including patients related to accidents, serious diseases, operations and other diseases. He said that in our hospitals, patients from big private sector hospitals also come after getting referred and go away after recovering. He said that our doctors can do much better than what the doctors of the country and the world can do.
सरकारी चिकित्सालयों में प्रतिदिन औसतन एक लाख से अधिक मरीज़ आते हैं
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। यहां सरकारी चिकित्सालयों में प्रतिदिन औसतन एक लाख से अधिक मरीज़ आते हैं। जिनमें दुर्घटना, गंभीर रोग, ऑपरेशन एवं अन्य बीमारियों से संबंधित मरीज़ शामिल हैं। हमारे चिकित्सालयों में निजी क्षेत्र के बड़े चिकित्सालयों से भी मरीज़ रिफर होकर आते हैं और ठीक होकर जाते हैं। देश और दुनिया की चिकित्सक जो कर सकते हैं उससे कहीं बेहतर हमारे चिकित्सक कर सकते हैं।
Diseases can be driven away by yoga, exercise and good eating habits
At the end of the program, the Deputy Chief Minister appealed, saying that intoxicants should not be consumed, its dangerous things like tobacco, alcohol, bidi, cigarettes. It is very harmful for our health. Diseases can be driven away by yoga, exercise and good eating habits and the body becomes healthy.
योग, व्यायाम और अच्छे खान-पान से बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है
कार्यक्रम के अन्त में उप मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि, मादक द्रव्यों तंबाकू, पान, बीड़ी, सिगरेट जैसे घातक चीज़ों का सेवन ना करें। यह हमारे स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत हानिकारक होते हैं। योग, व्यायाम और अच्छे खान-पान से बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है और शरीर निरोग होता है।