उ0प्र0 के सभी विकास खण्डों में Agriculture Aajeevika Sakhi को प्रशिक्षण उपरांत पदस्थ किया गया
Agriculture Aajeevika Sakhi has been posted after training in all the development blocks of Uttar Pradesh.
Lucknow: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Mourya) के कुशल दिशा निर्देशन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कृषि सखी योजना में प्रदेश के 75 जनपद के 522 विकास खण्डों में 9950 कृषि आजीविका सखी (Agriculture Aajeevika Sakhi) को प्रशिक्षण उपरांत पदस्थ किया गया है। इनके द्वारा 8 लाख महिला किसान परिवारों को कृषि आजीविका संवर्धन गतिविधि पर कृषि एवं पशु पाठशाला का आयोजन ग्राम स्तर पर करते हुए सतत आजीविका पर अंगीकृत किया गया है।
कृषि सखी योजना का लाभ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाएं ले सकती है
बता दें कि, स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन रोजगार के अंतर्गत भारत सरकार ने ग्रामीण महिलाओं के लिए कृषि सखी योजना की शुरुआत की। कृषि सखी योजना का लाभ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाएं ले सकती है। इस पद के लिए आवेदन करने हेतु गांव में कम से कम 1 स्वयं सहायता समूह या अधिकतम कितने भी स्वयं सहायता चल रहे होने चाहिए। 5 या 6 स्वयं सहायता समूह पर एक कृषि सखी की नियुक्ति की जाती है। कृषि सखी के पद पर नियुक्त होने के बाद 1200 से लेकर 1500 का मानदेय प्रतिमाह मिलेगा।
स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत नियुक्त की गई कृषि सखी को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी देना होता है।
उत्पादक समूहों के बिजनेस प्लान एवं बैंक खाते खुल गए हैं
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihoods Mission) (NRLM) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन महिला किसान परिवारों को प्रेरणा पोषण वाटिका, गौ-आधारित खेती (कीट प्रबंधन, जैविक खाद नीमास्त्र, गोबर खाद, भू-नाडेप) इत्यादि गतिविधियाँ करायी जा रही है। साथ ही पशु पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन इत्यादि आजीविका गतिविधि करायी जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर उपलब्ध कृषि आधारित उत्पादन का संग्रहण, कटाई, छटाई, सफाई एवं ग्रेडिंग किये जाने हेतु 4319 उत्पादक समूहों का गठन किया गया है, जिनमे से 2888 उत्पादक समूहों के बिजनेस प्लान एवं बैंक खाते खुल गए है। News of India (Agency)