International Literacy Day पर भाषा विश्विद्यालय में हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
Speech competition organized at Khwaja Moinuddin Chishti Language University on International Literacy Day
Lucknow: International Literacy Day पर Khwaja Moinuddin Chishti Language University के कुलपति महोदय डा0 एन. बी. सिंह के मार्गदर्शन में, भाषा विश्वविद्यालय में, साहित्य क्लब, अंग्रेजी, आधुनिक यूरोपीय और एशियाई भाषा विभाग ने "डिजिटल साक्षरता सीखने के स्थान के माध्यम से शिक्षा को बदलना" (Transforming education through digital literacy learning space) विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया।
छात्रों ने डिजिटल साक्षरता के महत्व (Importance of digital literacy) में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया
भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों ने डिजिटल साक्षरता के महत्व (Importance of digital literacy) में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें कि आयशा ख़ान,अब्दुल क़ादिर तथा अलग-अलग विभागों से अन्य 38 छात्रों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। विभिन्न भाषाओं में प्रस्तुति के कौशल और संचार की कला में महारत हासिल करने के लिए, भाषा विश्वविद्यालय का लिटरेरी क्लब शिक्षकों और छात्रों का एक समर्पित समूह है, जो छात्रों के वक्तृत्व कौशल (Oratory skills) को सुधारने और उसका उपयोग करने के लिए है। इस पूरे कार्यक्रम को (Coordinator) समन्वयक के रूप मे अंग्रेज़ी विभाग से डा0 आमिना हुसैन, उर्दू विभाग से डा0 मो.अकमल तथा हिंदी विभाग से डा0 जहां आरा ज़ैदी के समन्वयन में किया गया।