EducationGadgetsLatestLucknowNewsPoliticsTOP STORIESUttar Pradeshराजनीति

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ‘Design and Innovation Lab’ का किया उद्घाटन

Minister Kapil Dev Agarwal inaugurates 'Design and Innovation Lab'

Lucknow:  उत्तरप्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास (Department of Vocational Education and Skill Development) राज्यमंत्री (स्वंत्रत प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने जी0 डी0 गोयनका पब्लिक स्कूल, लखनऊ के डिज़ाइन और इनोवेशन लैब (Design and Innovation Lab) का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में   प्रयोगशाला के बारे में विस्तार से जाना। मंत्री ने विभिन्न प्रकार के रोबोटों का प्रदर्शन तथा रिमोट कंट्रोल कार, ड्रोन तक़नीक़, 3डी प्रिंटिंग, ब्रेडबोर्ड-एलईडी लाइट आदि भी देखा। उन्होंने कहा कि, "छात्र विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से रोबोट के संयोजन, सेंसर, ड्रोन, 3 डी प्रिंटिंग और स्वचालन पर काम करने के बारे में जानेंगे।"

Also Read 

उ0प्र0 में मधुमक्खी पालन (Beekeeping training) प्रशिक्षण सत्र का आरम्भ किया जायेगा



विशिष्ट क्षेत्र में संभावनाओं और छात्रों की रुचि व ज्ञान को देखकर मंत्री काफ़ी अभिभूत हुए

(Design and Innovation Lab) विशिष्ट क्षेत्र में संभावनाओं और छात्रों की रुचि व ज्ञान को देखकर मंत्री काफ़ी अभिभूत हुए। उन्होंने छात्रों को ऐसी उन्नत सुविधाएं प्रदान करने के लिए बधाई दी। इसी के साथ उन्हें विज्ञान और अनुसंधान की धारा में प्रगति करने और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि, "तेज़ी से विकासशील और बदलती दुनिया के साथ तालमेल रखने के लिए, जो नए कौशल, रचनात्मक सोच और तकनीकी दक्षता की मांग करता है, जी0 डी0 गोयनका पब्लिक स्कूल, लखनऊ ने छात्रों के शैक्षिक और सीखने के मानकों को और उन्नत और समृद्ध करने की दिशा में एक और कदम उठाया है।" News of India (Agency)

Also Read 

Hotel Levana Fire लखनऊ में हुआ एक बड़ा हादसा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *