GeneralLatestLucknowNewsTOP STORIESUttar Pradesh

अब Aadhaar Number link होगा Voter list से

Special camp will be organized for voluntary Aadhar number collection - Joint Chief Electoral Officer

Lucknow: (Aadhaar Number link) भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु लगाया जाएगा विशेष कैम्प। Election Commission of India निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही 01 अगस्त, 2022 से शुरू हुई है। आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Also Read 

World Water Week 2022 is being organized by Stockholm International Water Institute (SIWI) in Stockholm, Sweden



बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं का आधार नम्बर एकत्र किया जाएगा

बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस आयोजित कैंप के ज़रिये बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं का आधार नम्बर एकत्र किया जाएगा। इसके अलावा अपने आवेदन पत्र फार्म-6बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से 04 सितम्बर (रविवार) एवं 25 सितम्बर 2022 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जायेगा।

Also Read 

The second meeting of the State Level High Powered Committee constituted under the AMRUT Yojana was held



"आधार नम्बर एकत्रीकरण उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है"

दरअसल एक ही व्यक्ति के नाम कई जगह पर वोटर आइडी कार्ड बने हैं। इससे डुप्लीकेसी पर रोक लगेगी और ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर उनका मतदाता सूची से नाम हटाया जाएगा। इस विशेष कैंप के आयोजन की जानकारी देते हुये संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि, "मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रित करने हेतु समस्त ज़िला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है।" उन्होने यह भी बताया कि, "आधार नम्बर एकत्रीकरण उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है।"

Also Read 

National Sports Day के अवसर पर DPS Eldeco में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

 



किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जायेगा

इसी के साथ जानकारी साझा करते हुए संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने यह भी बताया कि, "इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची के डेटाबेस से हटाया नहीं किया जायेगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जायेगा। इसके अतिरिक्त एकत्र किये गये फार्म-6बी को digitization के बाद संलग्नक के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा डबल लॉक में सुरक्षित रखा जायेगा।" News of India (Agency)

Also Read 

Take Home Ration के तहत कुपोषित बच्चों को दिया जाए पूरक पोषाहार : मुख्य सचिव



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *