FoodLatestLucknowNewsTOP STORIESUttar Pradesh

Take Home Ration के तहत कुपोषित बच्चों को दिया जाए पूरक पोषाहार : मुख्य सचिव

Under Take Home Ration supplementary nutrition should be given to malnourished children: Chief Secretary

Lucknow: (Take Home Ration) प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष Department of Child Development and Nutrition के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। इस बैठक में मुख्य सचिव ने कुपोषित बच्चों को टेक होम राशन के अंतर्गत अनुपूरक पुष्टाहार (Supplementary nutrition) मुहैया कराने को लेकर ज़ोर दिया और इसी के साथ अधकारियों को निर्देशित भी किया।

Also Read 

National Sports Day के अवसर पर DPS Eldeco में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ



Take Home Ration का उद्देश्य

बता दे कि, ICDS कार्यक्रम के माध्यम से टेक-होम राशन (THR) 6-36 महीने की आयु के बच्चों और गर्भवती/स्तनपान कराने वाली महिलाओं को घर पर उपभोग के लिए वितरित किया जाता है। नीति आयोग की इस योजना THR का उद्देश्य पूरक आहार के माध्यम से शिशुओं और छोटे बच्चों के बीच पोषण की कमी को पूरा करना है।

Also Read 

उप मुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं



पोषण वाटिकाएं बनाने के लिए आम जनमानस में जागरूकता लाने की ज़रूरत है

इस कार्यक्रम के चलते मुख्य सचिव ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, टेक होम राशन (टीएचआर) के अंतर्गत प्रदेश के 75 जनपदों में 6 से 36 महीने की उम्र वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को घरेलू इस्तेमाल के लिए पौष्टिक अनुपूरक पुष्टाहार मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि, खाद्यान्न की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम मानदंड बनाने एवं उन पर अमल करने की ज़रूरत है। पोषण वाटिकाएं बनाने के लिए आम जनमानस में जागरूकता लाने की ज़रूरत है।

Also Read

National Sports Day के अवसर पर DPS Eldeco में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

 

World Water Week 2022 is being organized by Stockholm International Water Institute (SIWI) in Stockholm, Sweden



कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित किए गए किचेन गार्डेन के माडल को आम जन तक पहुंचाने की ज़रूरत है

उन्होंने यह भी कहा कि, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित किए गए किचेन गार्डेन के माडल को आम जन तक पहुंचाने की ज़रूरत है, इससे लोगों को घर पर ही आसानी से ताज़ी और पौष्टिक सब्ज़ियां मिल सकती हैं। उन्होंने कहा कि, जहां-जहां बिल्डिंग बनाई जा रही है वहां पर बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ कार्य को पूर्ण किया जाए।

Also Read

The second meeting of the State Level High Powered Committee constituted under the AMRUT Yojana was held



बैठक में सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे

बैठक में सचिव Department of Child Development and Nutrition अनामिका सिंह ने बताया कि, SRLM द्वारा प्रदेश के 43 जनपदों में 204 THR Unit की स्थापना संबंधी कार्ययोजना उपलब्ध करा दी गई है तथा शेष 32 जनपदों की कार्ययोजना अपेक्षित है। इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि, अवशेष जनपदों से भी समन्वय कर कार्ययोजना शीघ्र प्राप्त करें। बैठक में सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

News of India (Agency)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *