National Sports Day के अवसर पर DPS Eldeco में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
DPS Eldeco was organized the sports competition on the occasion of National Sports Day
लखनऊ: (National Sports Day) राजधानी लखनऊ के एल्डिको स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। सोमवार को National Sports Day के अवसर पर इस प्रतियोगिता में DPS Eldeco के खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता दी।
Also Read
प्रधानाचार्या मनीषा अंथवाल ने झण्डी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया
भारत के प्रसिद्व खिलाड़ी हॉकी के जादूगर की उपाधि से विभूषित मेजर ध्यान चंद के वर्षगाँठ के अवसर पर DPS Eldeco ने खेल दिवस का आयोजन किया। जिसके अन्तर्गत क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया गया जिसमें 200 से 250 बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा अंथवाल ने झण्डी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया।
Also Read
Mahayogi Gorakhnath University का प्रथम स्थापना दिवस समारोह मनाया गया
प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजयी खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया
Delhi Public School में आयोजित National Sports Day के इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लू बैच एम्पाइर और कॉमनवेल्थ में रेफ़री रहे अमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित अमित कुमार सिंह जोकि 2018 के एशियन खेल और 2022 में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। प्रधानाचार्या मनीषा अंथवाल ने प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया। News of India (Agency)
Also Read
Union Defense Minister laid the foundation stone and inaugurated 158 development projects