The second meeting of the State Level High Powered Committee constituted under the AMRUT Yojana was held
Through the scheme, basic facilities like water supply, sewerage etc. should be made available to the people at the earliest.
Lucknow: Amrut Yojana मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में "Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation AMRUT Yojana" के अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति की द्वितीय बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि, "अमृत 2.0 परियोजनाओं के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समानुपातिक वित्तीय एवं भौतिक प्रगति सुनिश्चित की जाए। इस योजना के माध्यम से लोगों को बुनियादी सुविधाएं जैसे जलापूर्ति, सीवरेज आदि जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जायें।"
Also Read
कम खर्च के साथ बेहतर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए
मुख्य सचिव ने कहा कि, अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत लोगों को जल्द से जल्द स्वच्छ जल उपलब्ध कराने हेतु कनेक्शन उपलब्ध कराने के कार्य में तेज़ी लायी जाये। उन्होंने कहा कि, यह कार्य तभी पूर्ण हो सकता है जब कम खर्च के साथ बेहतर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए। बैठक में अमृत 2.0 की राज्य स्तरीय तक़नीक़ी समिति (SLTC) द्वारा अनुमोदित 31 परियोजनाओं का जल निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।
Also Read
उप मुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारीगण आदि मौजूद रहे
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में अमृत 2.0 परियोजना के तहत सीवर एवं पेयजल की 31 परियोजनाएं संचालित हैं। इसके अलावा गोरखपुर में राप्ती नदी में गिरने वाले कटनिया-महेवा नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन एवं ट्रीटमेंट के कार्यों की योजना तथा अमरोहा, औरैया, बदायूं, बहराइच, बिजनौर, एटा, इटावा, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कानपुर, लखनऊ, मऊ, मुरादाबाद, वाराणसी, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर में पेयजल योजना का कार्य तेज़ी से चल रहा है। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारीगण आदि मौजूद रहे। News of India (Agency)