EducationGeneralGorakhpurLatestLucknowNewsTOP STORIESUttar Pradesh

Mahayogi Gorakhnath University का प्रथम स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

Chief Minister Yogi addressed the closing ceremony of the seven-day lecture series

Gorakhpur(Uttar Pradesh): The first foundation day celebrations of Mahayogi Gorakhnath University concluded in Gorakhpur district. Chief Minister Yogi Adityanath was also present on the occasion. Chief Minister Yogi addressed the concluding ceremony of Yugpurush Brahmlin Mahant Digvijay Nath Ji Maharaj and Rashtrasant Brahmlin Mahant Avadyanath Maharaj Smriti seven days Lecture Series, running from 22nd August. He said that we should take every challenge as an opportunity. It also said that without worrying about the immediate consequences, an action plan should be started to deal with the challenge.

सात दिवसीय व्याख्यानमाला के समापन समारोह को मुख्यमंत्री योगी ने सम्बोधित किया

गोरखपुर(उत्तर प्रदेश): गोरखपुर जनपद में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। 22 अगस्त से चल रहे युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज स्मृति सात दिवसीय व्याख्यानमाला के समापन समारोह को मुख्यमंत्री योगी ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा, कि हमें हर चुनौती को अवसर के रूप में लेना चाहिए। यह भी कहा, कि परिणाम की तात्कालिक चिंता किए बिना चुनौती से निपटने की कार्ययोजना बनाकर शुरुआत कर देनी चाहिए।

Often instead of focusing on 'Ath', we start worrying about 'Iti' - Chief Minister

In this sequence, the Chief Minister said that instead of focusing on 'Ath', we start worrying about 'Iti', that is, before starting the work, we start worrying about its result. This is where the difficulty begins. While moving towards the goal, it is necessary to focus on how to start the work, not to worry about what will be the result.

प्रायः हम ’अथ’ पर ध्यान देने की बजाय ’इति’ की चिंता करने लगते हैं - मुख्यमंत्री

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, कि प्रायः हम ’अथ’ पर ध्यान देने की बजाय ’इति’ की चिंता करने लगते हैं, अर्थात कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व ही उसके परिणाम की चिंता करने लगते हैं। कठिनाई यहीं से शुरू होती है। लक्ष्य की ओर अग्रसर होते समय कार्य की शुरुआत कैसे करनी है, इसका ध्यान आवश्यक है न कि, इसके लिए चिंतित हो जाना, कि परिणाम क्या होगा।



If the work starts well then no obstacle, no force can stop you from achieving success - Chief Minister

Following the knowledge given by Lord Shri Krishna, 'Karmanyevadhikaraste ma phaleshu kadachan', he said that if we start the work well, then its splendid success will start getting reflected as soon as the work starts. If the work starts well then no obstacle, no force can stop you from achieving success. Adopting this concept, Mahayogi Gorakhnath University has stepped up its steps and despite the challenges, the successful results are visible in less than a year.

कार्य की अच्छी शुरुआत होगी तो कोई भी बाधा, कोई भी ताकत सफ़लता हासिल करने से नहीं रोक सकती - मुख्यमंत्री

उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के दिए ज्ञान ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’ का अनुसरण करते हुए कहा, कि कार्य की अच्छी शुरुआत करेंगे तो उसकी शानदार सफलता कार्य प्रारम्भ होने के साथ ही परिलक्षित होने लगेगी। कार्य की अच्छी शुरुआत होगी तो कोई भी बाधा, कोई भी ताकत सफ़लता हासिल करने से नहीं रोक सकती। इसी धारणा को अंगीकार कर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने अपने कदम बढ़ाए और चुनौतियों के बावजूद सफ़ल परिणाम एक साल के कम समय में ही दिख रहा है।

There are many opportunities for research in the field of education and medicine

While addressing the function, he also said that there are many opportunities for research in the field of education and medicine. One of the main objectives of the establishment of Mahayogi Gorakhnath University is to advance research in the field of education and medicine. It is also the intention of the National Education Policy brought by Prime Minister Narendra Modi that India has to achieve global number one rank in the field of education and medicine. All universities and higher education institutions can achieve this rank with a healthy competition for research.

शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान के काफ़ी अवसर हैं

बताते चलें कि समारोह को सम्बोधित करने के क्रम उन्होंने यह भी कहा, कि शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान के काफ़ी अवसर हैं। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की स्थापना का यह भी एक प्रमुख उद्देश्य है कि शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान को आगे बढ़ाया जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भी यही मंशा है कि भारत को शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में ग्लोबल नम्बर वन रैंक हासिल करनी है। सभी विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षा संस्थान शोध के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हुए यह रैंक हासिल कर सकते हैं।

50 thousand children died in eastern Uttar Pradesh

Keeping in mind the condition of eastern Uttar Pradesh, he said that he was suffering from encephalitis for 40 years. Due to this 50,000 children died in eastern Uttar Pradesh. Japan made the encephalitis vaccine in the year 1905-06 itself, but it took 100 years for it to come to India. Whereas under the guidance of the Prime Minister, the country made the corona vaccine in just 09 months. 200 crore doses of vaccine have been administered in the country and 36 crore doses in the state. During the crisis of Corona, under the guidance of the Prime Minister, livelihood was also protected along with life. Migrant workers were safely transported to their destination. Free ration, maintenance allowance was arranged for every poor. Everyone was given the facility of free corona test, treatment and vaccine.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 50 हज़ार बच्चों की मौत हो गई

पूर्वी उत्तर प्रदेश की हालत को भी ध्यान में रखते हुए कहा कि 40 साल तक इंसेफेलाइटिस से त्रस्त रहा। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में 50 हज़ार बच्चों की मौत हो गई। जापान ने तो इंसेफेलाइटिस वैक्सीन वर्ष 1905-06 में ही बना ली, लेकिन इसे भारत आने में 100 साल लग गए। जबकि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश ने मात्र 09 माह में कोरोना की वैक्सीन बना ली। वैक्सीन की देश में 200 करोड़ डोज तथा प्रदेश में 36 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। कोरोना के संकटकाल में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में जीवन के साथ जीविका की भी रक्षा की गई। प्रवासी कामगारों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। हर गरीब के लिए फ्री राशन, भरण-पोषण भत्ते की व्यवस्था की गई। सबको मुफ़्त कोरोना जांच, इलाज व वैक्सीन की सुविधा दी गई।



Youth will not have to go outside the state to prepare for competitive examinations

Referring to the Abhyudaya Yojana, the Chief Minister said that the youth would not have to go outside the state to prepare for competitive examinations. For this, the government has made arrangements for free coaching under the Chief Minister Abhyudaya Yojana. Along with physical and virtual coaching, tablets and smartphones are being provided to the youth so that there is no hindrance in their studies. Despite the impact of semiconductor production due to Corona, the state government is determined to provide smartphones and tablets to 2 crore youth in the next five years. Now every youth will become technically competent and the information of the whole world will be available in his pocket and hand.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को प्रदेश के बाहर नहीं जाना पड़ेगा

अभ्युदय योजना का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को प्रदेश के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। फिज़िकल और वर्चुअल कोचिंग के साथ ही युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं, ताकि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए। कोरोना के चलते सेमीकंडक्टर का उत्पादन प्रभावित होने के बावजूद अगले पांच वर्षों में प्रदेश सरकार 02 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। अब हर युवा तकनीकी रूप से सक्षम बनेगा और पूरी दुनिया की जानकारी उसकी जेब व हाथ में उपलब्ध रहेगी।

There is no plant which does not have medicinal properties.

The Chief Minister said that Mahayogi Gorakhnath University is following the path shown by its founders and is paying attention to health along with education. Referring to the BAMS course of Mahayogi Gorakhnath University, he said that there is immense potential in the field of Ayurveda. Students of Ayurveda can do new research and patent them. Students of Ayurveda can do new research and patent them. Ayurveda students can work in medical health and wellness centers as well as in the field of medicinal plants. He said that there is no such plant which does not have medicinal properties.

कोई भी ऐसी वनस्पति नहीं है, जिसमें औषधीय गुण न हों

मुख्यमंत्री ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय अपने संस्थापकों के बताए रास्ते पर चलते हुए शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे रहा है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के बी0ए0एम0एस0 पाठ्यक्रम का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में असीम सम्भावनाएं हैं। आयुर्वेद के विद्यार्थी नए शोध कर उन्हें पेटेंट करा सकते हैं। आयुर्वेद के छात्र चिकित्सा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के साथ ही औषधीय पौधों के क्षेत्र में भी कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसी वनस्पति नहीं है, जिसमें औषधीय गुण न हों।



No task is impossible, you just have to have the will power to do it

The Chief Minister said that no work is impossible, just the will power should be there to do it. The excellent covid management of the country and the state is proof of this. Our covid management was appreciated everywhere. He told that when the first case of corona came in Uttar Pradesh, there was not a single lab here for corona test. We had to send the first sample to Pune. But, today Uttar Pradesh has the capacity of 04 lakh Kovid tests per day. This is the result of a good start.

कोई भी कार्य असम्भव नहीं है, बस उसे करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी कार्य असम्भव नहीं है, बस उसे करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए। देश व प्रदेश का शानदार कोविड प्रबंधन इसका प्रमाण है। हमारे कोविड प्रबन्धन की सर्वत्र सराहना हुई। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में जब कोरोना का पहला केस आया, तो यहां कोरोना जांच के लिए एक भी लैब नहीं थी। पहला सैंपल हमें पुणे भेजना पड़ा। लेकिन, आज उत्तर प्रदेश के पास प्रतिदिन 04 लाख कोविड टेस्ट की क्षमता है। यह अच्छी शुरूआत का अच्छा परिणाम है।

The lack of higher education was being felt in eastern Uttar Pradesh - Union Minister of State for Finance Pankaj Choudhary

Addressing the function, Union Minister of State for Finance Pankaj Choudhary said that the lack of higher education was being felt in eastern Uttar Pradesh. Chief Minister Yogi Adityanath has shunned him. He said that Goraksha peeth has always been attached to education. Various institutions run by Maharana Pratap Education Council under the patronage of the bench are proof of this. He said that today with the Kayakalp scheme, the Chief Minister has changed the picture of primary education in the entire state. It is due to this scheme that his home district has come from 73rd place to 7th position in the field of primary education. Under the leadership of the Chief Minister, Uttar Pradesh is number one in the country in almost all the schemes of the Center. He thanked the Chief Minister for setting up a medical college on PPP model in Maharajganj district.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की कमी महसूस की जा रही थी - केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी

समारोह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की कमी महसूस की जा रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठ का शिक्षा से सदैव लगाव रहा है। पीठ के संरक्षण में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की तरफ से संचालित विभिन्न संस्थाएं इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना से आज मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा की तस्वीर बदल दी है। इस योजना की ही देन है कि उनका गृह जनपद प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में 73वें स्थान से 7वें स्थान पर आ गया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश केन्द्र की लगभग सभी योजनाओं में देश में नम्बर वन है। उन्होंने जनपद महराजगंज में पी0पी0पी0 मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।



Nagendra Pandey, who took care of plants in the university campus and planted 501 saplings in the campus, was also honored.

On this occasion, the Chief Minister felicitated the meritorious students who got excellent position in various courses and activities and encouraged them. He also honored Nagendra Pandey, who took care of plants in the Mahayogi Gorakhnath University campus and planted 501 saplings in the campus.

विश्वविद्यालय परिसर में पौधों की देखभाल करने वाले तथा परिसर में 501 पौधे लगाने वाले नागेन्द्र पाण्डेय को भी सम्मानित किया

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न पाठ्यक्रमों व गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनका उत्साह भी बढ़ाया। उन्होंने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर में पौधों की देखभाल करने वाले तथा परिसर में 501 पौधे लगाने वाले नागेन्द्र पाण्डेय को भी सम्मानित किया।

Many dignitaries and officials were also present.

In the ceremony, the Chief Minister's Education Advisor and former UGC Chairman Prof. DP Singh, State Government's Pharma Advisor and former Drug Controller General GN Singh, State Disaster Authority Vice-Chairman Lt. General RP Shahi, Mahayogi Guru Gorakhnath Ayush University Vice Chancellor Prof. AK Singh, Madan Mohan Prof. JP Pandey, Vice Chancellor of Malviya Technological University, Sitaram Jaiswal, Mayor of Gorakhpur were present.

News of India (Agency)

कई गणमान्य अतिथि एवं अधिकारी भी मौजूद रहे

समारोह में मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार एवं यू0जी0सी0 के पूर्व चेयरमैन प्रो0 डी0पी0 सिंह, प्रदेश सरकार के फार्मा सलाहकार एवं पूर्व औषधि महानियंत्रक जी0एन0 सिंह, राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आर0पी0 शाही, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 ए0के0 सिंह, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 जे0पी0 पाण्डेय, गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *