Union Defense Minister laid the foundation stone and inaugurated 158 development projects
Urban Development and Energy Minister A.K. Sharma said, smile, you are in Lucknow
Union Defense Minister Rajnath Singh laid the foundation stone and inaugurated 158 development projects worth Rs. 185.497 crore at Atal Bihari Vajpayee Scientific Convention Center, KGMU. In the program, Honorable Urban Development and Energy Minister A.K. Sharma said, smile, you are in Lucknow.
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने कहा, कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं
अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेन्टर, KGMU में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 185.497 करोड़ रुपये की 158 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम में माननीय नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने कहा, कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं।
Now living in Lucknow city there is no doubt about smiling - A. K. Sharma
Referring to the hoardings put up at 1090 Chowk in the state capital, Urban Development and Energy Minister AK Sharma said, "Now there is no doubt about smiling while staying in Lucknow city. Earlier there was doubt in smiling seeing the condition of the cities. Could have asked that how can one smile after seeing the filth of streets and roads. But under the able leadership of Honorable Chief Minister Yogi Adityanath ji, cities are being rejuvenated. The process of cleaning starts from 5 o'clock in the morning. The sanitation workers are engaged in changing the picture of the cities with full hard work and dedication. The confidence of the people of the state has increased. Now every street and drain of the cities remains clean.
अब लखनऊ शहर में रहकर मुस्कुराने में कोई शंका नहीं है - ए0 के0 शर्मा
प्रदेश की राजधानी में 1090 चौक पर लगे होर्डिंग का ज़िक्र करते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि, "अब लखनऊ शहर में रहकर मुस्कुराने में कोई शंका नहीं है। पहले नगरों की हालत को देखकर मुस्कुराने में संशय था। कोई भी पूछ सकता था कि गलियों और सड़कों की गंदगी देखकर मुस्कुराया कैसे जा सकता है। लेकिन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में शहरों का कायाकल्प हो रहा है। साफ-सफाई का सिलसिला सुबह 5 बजे से ही शुरू हो जाता है। सफाई कर्मी पूरी मेहनत और लगन के साथ शहरों की तस्वीर बदलने में लगे हुए हैं। प्रदेशवासियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। अब नगरों की हर गली-कूचा व नाली तक साफ रहती है।"
Foundation stone laid and inaugurated 158 development projects worth Rs 185.497 crore
Hon'ble Union Defense Minister Rajnath Singh laid the foundation stone and inaugurated 158 development projects worth Rs 185.497 crore of Public Works Department, Lucknow Development Authority, Lucknow Municipal Corporation, Mandi Committee, District Urban Development Agency, Rural Engineering Department and District Rural Development Agency. 94 projects costing Rs.127.569 crores have been inaugurated and 64 projects worth Rs.57.928 crores have been laid.
185.497 करोड़ रु० की 158 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया
माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोक निर्माण विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ नगर निगम, मण्डी समिति, जिला नगरीय विकास अभिकरण, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं जिला ग्राम्य विकास अभिकरण की 185.497 करोड़ रु० की 158 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। 127.569 करोड़ रु० की लागत से बनी 94 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है और 57.928 करोड़ रु० की लागत से बनने वाली 64 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।
The release shows how conscious the government is about its actions and the promises made to the public - AK Sharma
19 projects were inaugurated in the District Urban Development Agency, which cost Rs 12.029 crore, 17 projects of Municipal Corporation Lucknow were inaugurated which cost Rs 25.167 crore. The foundation stone of 1 project has been laid under Municipal Corporation Lucknow, which cost Rs 0.299 crore. Hon'ble Minister AK Sharma said that more than the foundation stone-laying is being done, it shows how conscious the government is about its work and the promises made to the people.
लोकार्पण बताते हैं कि सरकार अपने कार्यों और जनता से किए गए वायदों के प्रति कितनी सजग है- ए० के० शर्मा
ज़िला नगरीय विकास अभिकरण में 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया जिसकी लागत 12.029 करोड़ रु०, नगर निगम लखनऊ की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया जिसकी लागत 25.167 करोड़ रु० है। नगर निगम लखनऊ के अंतर्गत 1 परियोजना का शिलान्यास किया गया है जिसकी लागत रु 0.299 करोड़ रु० है। माननीय मंत्री ए० के० शर्मा ने कहा कि शिलान्यास से ज़्यादा हो रहे लोकार्पण बताते हैं कि सरकार अपने कार्यों और जनता से किए गए वायदों के प्रति कितनी सजग है।
Uttar Pradesh will become number one in the whole of India in terms of infrastructure - Rajnath Singh
Praising Lucknow, Union Defense Minister Rajnath Singh said that 6 flyovers have been constructed in the capital and 6 flyovers are under-construction. In terms of infrastructure, Uttar Pradesh will become number one in the whole of India. Appreciating the work of the Urban Development Department, the Union Defense Minister said that the praise of Honorable Minister AK Sharma ji is less than that.
इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे भारत में नंबर वन बनेगा - राजनाथ सिंह
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ की तारीफ करते हुए कहा कि राजधानी में 6 फ्लाई-ओवर का निर्माण हो चुका है और 6 फ्लाई-ओवर अंडर-कंस्ट्रक्शन है। इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे भारत में नंबर वन बनेगा। केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने नगर विकास विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि माननीय मंत्री ए0के0 शर्मा जी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
Many dignitaries were present in the program
Honorable Deputy Chief Minister of the state Brajesh Pathak, Honorable Public Works Department Minister Jitin Prasad, Honorable MLA Ashutosh Tandon 'Gopal ji' and Lucknow Mayor Sanyukta Bhatia and other dignitaries were present in the program.
News of India (Agency)
कई गणमान्य उपस्थित रहे
कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, माननीय लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, माननीय विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ एवं लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया समेत अन्य
कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, माननीय लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, माननीय विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ एवं लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।।