GeneralLatestLucknowNewsPoliticsTOP STORIESUttar Pradeshराजनीति

भाजपा की कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अन्तर: Akhilesh Yadav’s allegations

Difference between BJP's words and deeds: Akhilesh Yadav's allegations

Lucknow (Agency): Samajwadi Party's National President and former Chief Minister Akhilesh Yadav's allegations over BJP government, which repeats the story of zero tolerance morning and evening, now only scams are happening. The hold of the BJP government is not visible on the administration system. Corruption is flourishing under the protection of power. Fictional stories of development are being fabricated so as to mislead the public.

Also Read

पत्नी की मौजूदगी में बहन अनुकंपा नियुक्ति की हकदार नहीं : Highcourt

Difference between BJP's words and deeds: Akhilesh Yadav's allegations

लखनऊ(एजेंसी): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav's allegations) ने कहा है कि ज़ीरो टॉलरेंस की कहानी सुबह-शाम, सोते-जागते दुहराने वाली भाजपा सरकार में अब घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं। प्रशासन तंत्र पर भाजपा सरकार की पकड़ नहीं दिखाई पड़ रही है। भ्रष्टाचार सत्ता के संरक्षण में फलफूल रहा है। विकास की काल्पनिक कहानियां गढ़ी जा रही हैं ताकि जनता को भ्रमित किया जा सके।

Also Read

पत्नी की मौजूदगी में बहन अनुकंपा नियुक्ति की हकदार नहीं : Highcourt



scam of Millions- Akhilesh Yadav's allegations

The web of corruption is spread in Ayodhya, the holy city of Lord Rama. There the farmers of the surrounding villages were not given satisfactory compensation for their land, on the contrary they were tortured. The BJP-backed land mafia and the ruling authorities together made a scam of several crores by showing 21 bighas in a coded document to 4 Biswa Khatauni in Majha Jamthara village, a few steps away from Shri Ram Janmabhoomi.

कई करोड़ रूपयों का घोटाला कर दिया - Akhilesh Yadav's allegations

भगवान राम की पवित्र नगरी अयोध्या में भी भ्रष्टतंत्र का जाल फैला हुआ है। वहां आसपास के गांवों के किसानों की जमीनों का संतोषजनक मुआवजा नहीं दिया गया, उल्टे प्रताड़ित किया गया। भाजपा समर्थित भूमाफ़ियाओं और सत्ताधीशों ने मिलकर श्रीराम जन्म भूमि से चन्द कदम की दूरी पर माझा जमथरा गांव में 4 बिस्वा खतौनी को कूट रचित दस्तावेज में 21 बीघा दिखाकर कई करोड़ रूपयों का घोटाला कर दिया।



BJP government removed nutrients in mid-day meal

Akhilesh Yadav (Akhilesh Yadav's allegations) also said that complaints of corruption are being received even in the mid-day meal in BJP Raj. In the composite school, Madnapur Qazi, Kannauj, children were given substandard food. On the complaint, the teacher thrashed four students and drove them away from the school. By the way, the BJP government has removed the nutrients in the mid-day meal. Poor children are not being given milk, fruits etc.

Also Read 

Income Tax Raid in Gujrat, बड़ी मात्रा में कालाधन बरामद

भाजपा सरकार ने मिड-डे-मील में पोषक तत्वों को हटा दिया

Akhilesh Yadav (Akhilesh Yadav's allegations) ने यहभी कहा कि भाजपाराज में मिड-डे-मील में भी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं। कन्नौज के कम्पोज़िट विद्यालय, मदनापुर क़ाज़ी में बच्चों को घटिया खाना दिया गया। शिकायत पर शिक्षक ने चार छात्रों की पिटाई की और स्कूल से भगा दिया। वैसे भाजपा सरकार ने मिड-डे-मील में पोषक तत्वों को हटा दिया है। ग़रीब के बच्चों को दूध, फल आदि नहीं दिया जा रहा है।

Also Read 

Income Tax Raid in Gujrat, बड़ी मात्रा में कालाधन बरामद



A conspiracy is being hatched to snatch the right of the poor to eat - Akhilesh Yadav

भाजपा सरकार ने गरीबों को मुफ़्त राशन देने का ढोल पीटने में कोई क़सर नहीं रखी थी। इसके बावजूद प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद मुफ़्त राशन योजना में तरह-तरह के नियम क़ानून और पेंच फंसाकर ग़रीबों को खाने का अधिकार भी छीनने की साज़िश की जा रही है।

Also Read 

मुख्यमंत्री योगी ने दो शहरों को 42 नई Electric Buses का दिया तोहफ़ा

ग़रीबों को खाने का अधिकार भी छीनने की साज़िश की जा रही है - अखिलेश यादव

भाजपा सरकार ने गरीबों को मुफ़्त राशन देने का ढोल पीटने में कोई क़सर नहीं रखी थी। इसके बावजूद प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद मुफ़्त राशन योजना में तरह-तरह के नियम क़ानून और पेंच फंसाकर ग़रीबों को खाने का अधिकार भी छीनने की साज़िश की जा रही है।

Also Read 

मुख्यमंत्री योगी ने दो शहरों को 42 नई Electric Buses का दिया तोहफ़ा



What will the Chief Minister say on this hoax????

Agriculture department has done a big miracle in BJP rule. This year 23 districts received less than 40 percent rainfall, while 45 districts recorded below normal rainfall. The shadow of drought is looming. The target of sowing in excess of the target area was 9603 hectares in the dry fields of the farmers due to the harshness of the weather, but, the officials of the Agriculture Department did such a miracle that despite the bad situation of drought in the state, 98.204 percent hectare was sown in the area. Now what will the Chief Minister say on this hoax?

इस गोरखधंधे पर मुख्यमंत्री क्या कहेंगे????

भाजपा राज में कृषि विभाग ने एक बड़ा चमत्कार कर दिखाया। इस वर्ष 23 ज़िलों में 40 प्रतिशत से भी कम वर्षा हुई, जबकि 45 ज़िलों में सामान्य से कम वर्षा रिकार्ड की गई। सूखे की छाया मंडरा रही है। मौसम की बेरुख़ी से किसानों के सूखे खेतों में भी लक्ष्य से ज्यादा क्षेत्रफल में बोआई का लक्ष्य 9603 हेक्टेयर का था लेकिन, कृषि विभाग के अधिकारियों ने ऐसा कमाल किया कि प्रदेश में सूखे के बुरे हालात के बावजूद 98.204 प्रतिशत हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई करा दी। अब इस गोरखधंधे पर मुख्यमंत्री क्या कहेंगे?



People are knowing that there is a difference between the words and deeds of the BJP - Akhilesh Yadav

The matter is very clear, the true color of the BJP government is coming to the fore day by day. He has only wasted the budget in the name of development. Big advertisements, big claims, the poles of all these are slowly getting exposed. People are knowing that there is a difference between the words and deeds of the BJP. People will now give the correct answer to BJP in 2024.

If there is any truth in the words of the former Chief Minister, then the present government should refute the statements of Samajwadi Party chief and former Chief Minister Akhilesh Yadav with figures. So that the public would also know the truth. that's so true!!!! There is a big difference between doing and saying, no matter where the government is. People have to be used only for votes, when will the people wake up.

लोग जान रहे हैं कि भाजपा की कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अन्तर है - अखिलेश यादव

बात बहुत साफ़ है, भाजपा सरकार की असली रंगत रोज़-रोज़ सामने आने लगी है। उसने विकास के नाम पर सिर्फ़ बजट का बंदरबाट किया है। बड़े-बड़े विज्ञापन, बड़े-बड़े दावे इन सबकी पोल धीरे-धीरे खुलने लगी है। लोग जान रहे हैं कि भाजपा की कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अन्तर है। जनता अब 2024 में भाजपाईयों को सही जवाब देगी।

अगर पूर्व मुख्यमंत्री की कही बातों में ज़रा भी सच्चाई है तो वर्तमान सरकार को आंकड़ों के साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयानों का खंडन करना चाहिए। जिससे जनता को भी सच्चाई का पता लगे। सच बात है!!!! करनी और कथनी में बहुत अंतर है, चाहे कोई सरकार हो। जनता को तो सिर्फ वोटों के लिए इस्तेमाल होना है ,... कब जागेगी जनता।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *