सपा के विरोध का तरीका अशोभनीय और निंदनीय-Keshav Prasad Mourya
The way of protesting against SP is indecent and condemnable- Keshav Prasad Mourya
लखनऊ: उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री Keshav Prasad Mourya ने विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्यों द्वारा विरोध व हंगामा किये जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि, "सपा के विरोध का तरीका अशोभनीय और निंदनीय है, सपा ने अपना चरित्र उजागर किया है।"
सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है
बताते चलें कि सपा के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक स्थगित कर दिया गया है। इसी के साथ Keshav Prasad Mourya ने कहा, कि सपा सदस्यों ने न तो राज्यपाल का सम्मान किया और न ही महिला का सम्मान किया। मौर्य ने कहा कि, "सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।"
Also Read
समाजवादी पार्टी के विधायकों ने ‘गवर्नर गो बैक’ के नारे लगाए
उल्लेखनीय है कि, विधानसभा में सोमवार की सुबह विधानमंडल के संयुक्त सत्र की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू की गयी। लेकिन, अभिभाषण शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायक बैनर और पोस्टर लेकर सदन के बीचों-बीच आ गए और नारेबाज़ी करने लगे। इस दौरान सपा सदस्यों ने ‘गवर्नर गो बैक’ के नारे लगाए। इसी शोरगुल के बीच आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया। एक घंटे के अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का ज़िक्र किया। जिसका समाजवादी पार्टी ने विरोध किया।
Also Read
KMCL University ने International Women’s Day 2022 के मौके पर एक वेबिनार आयोजित किया….