GeneralGorakhpurLatestLucknowNewsTOP STORIESUttar Pradesh

Baba ka Bulldozer…बदमाश हो या पुलिस नहीं बचेगा

Baba ka Bulldozer... be a crook or the police will not survive

लखनऊ: अब Baba ka Bulldozer से बदमाश व पुलिसकर्मी कोई भी नहीं बचा है। लखनऊ चिनहट में रहने वाले कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह के अवैध रूप से बने मकान पर बाबा का बुलडोज़र रविवार को चला। प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर के बिना नक्शा पास कराए बनाए गये तीन मंजिला इमारत को रविवार को गिरा दिया गया है। आरोप है कि यह मकान अवैध तरीके से बनाया गया है। आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण पर सितंबर 2021 में गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाने में तैनाती के दौरान प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पीटकर हत्या का मुक़दमा दर्ज है। वर्तमान में वह जेल में बंद है। एलडीए के अधिकारियों के मुताबिक़ अपने रसूख़ के चलते इंस्पेक्टर ने बिना नक्शा पास कराए ही मकान का निर्माण कराया था जोकि रविवार को बाबा के बुलडोज़र का निवाला बन गया।

Also Read 

Holi Special Trains का भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा उपहार



अवैध निर्माण को स्वत: गिराने के लिए 3 मार्च को नोटिस दी गई थी

लखनऊ विकास प्राधिकरण के ज़ोन-1 के प्रभारी अधिकारी अमित सिंह राठौर के मुताबिक़ इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह का चिनहट के देवराजी विहार, सरायशेख़, सतरिख रोड पर 900 वर्गफीट का मकान है। जिसमें 10 से अधिक कमरे बने हैं। इसकी क़ीमत क़रीब एक करोड़ बताई आंकी जा रही है। प्रभारी अधिकारी के मुताबिक़ इस मकान का निर्माण बिना नक्शा पास कराए ही करवाया गया था। इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद रविवार को एलडीए ने कार्रवाई की। इस अवैध निर्माण को स्वत: गिराने के लिए 3 मार्च को नोटिस दी गई थी। एक महीने तक कोई कार्रवाई न होने पर एलडीए ने Baba ka Bulldozer का सहारा लिया। रविवार को एलडीए व चिनहट पुलिस की टीम की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण किया गया। इसके पहले घर में रह रहे किराएदारों को ढहाने से पहले बाहर निकाल दिया गया था। मकान जगत नारायण सिंह व प्रिंस और एक अन्य के नाम से अभिलेखों में दर्ज है। इस दौरान अवर अभियंता सुभाष शर्मा, इम्तियाज़ अहमद और सुरेंद्र द्विवेदी सहित कई अधिकारी मौक़े पर मौजूद रहे।



बर्ख़ास्त हो चुका इंस्पेक्टर जेल में बंद है

हत्यारोपी इंस्पेक्टर वर्तमान में जेल में बंद है। उसे बर्ख़ास्त भी कर दिया गया था। हत्याकांड में इंस्पेक्टर समेत सभी छह आरोपी पुलिस वालों के ख़िलाफ़ सीबीआई चार्जशीट दाख़िल कर चुकी है। हत्यारोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण गोरखपुर में तैनात था। वहां के एक होटल में उसने मनीष गुप्ता को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट 7 जनवरी को कोर्ट में दाख़िल कर दी है। जिसमें कहा गया था कि मनीष अपने कुछ साथियों के साथ गोरखपुर गया था। वहां पुलिस वालों ने होटल में पीट-पीटकर मार डाला।

Also Read 

KMCL University ने International Women’s Day 2022 के मौके पर एक वेबिनार आयोजित किया….



मुख्यमंत्री की सिफ़ारिश पर सीबीआई ने लिया था केस

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके के होटल कृष्णा पैलेस में 27 सितंबर 2021 की रात पुलिस की पिटाई से मौत होने के बाद परिवार वालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने रामगढ़ताल थाने पर तैनात रहे इंस्पेक्टर जे0 एन0 सिंह, दरोग़ा अक्षय मिश्र, राहुल दुबे, विजय यादव, कांस्टेबल कमलेश यादव और आरक्षी प्रशांत सहित छह पुलिसकर्मियों पर पति की हत्या का केस दर्ज कराया है। सभी पुलिसकर्मी वर्तमान में जेल में बंद हैं। इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ख़ुद सिफ़ारिश की थी। इसके बाद 2 नवंबर को सीबीआई ने केस को विवेचना के लिए लेकर जांच के उपरान्त चार्जशीट 7 जनवरी को कोर्ट में दाख़िल कर दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *