Uncategorized

14 फरवरी तीन राज्यों में Voting and Valentine’s Day

Voting and Valentine’s Day



सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए लोग कर रहे कमेंट

नई दिल्ली:  (Voting and Valentine’s Day) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में आज यानी 14 फरवरी को मतदान हो रहा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में एक और मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि आज ही प्रेमियों का खास दिन ‘वेलेंटाइन डे’ भी है। ऐसे में कहीं ना कहीं, नए-नवेले कपल्स के लिए यह धर्म संकट की स्थिति है। एक ही दिन चुनाव और अपने प्रेमी-प्रेमिका को समय देने में से युवा किसे चुनेंगे, सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। यूपी के विधानसभा चुनावों में इस बार नए युवा वोटर्स का वोट किसी भी राजनीतिक पार्टी की हार-जीत में काफ़ी अहम साबित हो सकता है। यहीं हाल गोवा और उत्तराखंड का भी है।

Also read 

Lucknow Military Intelligence की सक्रियता से टला एक बड़ा हादसा

 



सोशल मीडिया पर उत्सुकता

हालांकि, शाम को सामने आने वाले वोटिंग का प्रतिशत बताएगा कि फर्स्ट टाइम वोटर्स ने अपने लवर या राज्य, किस जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी। लेकिन, सोशल मीडिया पर नेटिजेंस अभी से इस बात को लेकर बेहद उत्सुक लग रहे हैं कि आखिर उत्तर प्रदेश के युवा वैलेंटाइन डे मनाएंगे या फिर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पोलिंग बूथ पहुंचेंगे।

Also Read 

Prayagraj प्रशासन की लापरवाही ले सकती है कई मासूमों की जान



आइए देखते है लोग सोशल मीडिया पर क्या लिख रहे हैं:

सत्यम झा नाम के यूजर ने सोशल मीडिया मंच Koo App  पर मीम शेयर कर पीएम मोदी के रैली पर निशाना साधा है।

??

मनीष शेखावत नाम के यूजर ने भी देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर मीम शेयर कर लिखा कि हर सिंगल की कहानी।

हर सिंगल की कहानी ?

राजीब मिश्रा नाम के यूजर ने देसी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर मीम शेयर कर लिखा कि Election+Valentine कहा जाए हम ।

Election+Valentine कहा जाए हम ?

नीधि सिन्हा नाम की यूजर ने कू ऐप पर मीम शेयर कर लिखा कि मैं पहले वोट देने जाऊंगी।

तन्या नाम की यूजर ने कू वॉल पर मीम शेयर कर लिखा कि जब गर्लफ्रेंड, वैलेंटाइन डे पर पीएम की रैली में जाने की अनुमति देगी तब।

??

 



राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्यार और सौहार्द के लिए वोट करें मतदाताओं से अपील की

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को हो रहे मतदान में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। वैलेंटाइन डे पर हो रही वोटिंग को लेकर जयंत ने मतदाताओं से अपील की है कि वे प्यार और सौहार्द के लिए वोट करें।

Also Read 

क्या आपको लगने वाली वैक्सीन नक़ली (Fake Vaccine) तो नहीं

\

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *