डेंगू (Dengue) बुख़ार के प्रकोप को जल्द रोके यू0पी0 सरकार
UP government should stop the outbreak of dengue fever soon
वाराणसी 9 सितंबर: जितेंद्र यादव समाजवादी पार्टी महानगर महासचिव, वाराणसी ने डेंगू (Dengue) बुख़ार को गंभीर ख़तरा बताते हुए कहा कि डेंगू बुख़ार जिस गंभीर स्वरूप में देश, प्रदेश और वाराणसी में अपने पांव पसार रहा है यह गंभीर ख़तरे का संकेत है। डेंगू को गंभीरता से लेकर कोरोना महामारी के तर्ज पर सावधानी बरतने की परम आवश्यकता है।
Also Read
सफ़ाई का विशेष तौर पर रखा जाए ख़्याल
अभी तक हम सब कोरोना से उबर नहीं सके हैं तब तक डेंगू (Dengue) ने गंभीर चुनौती पैदा कर दी है, ऐसे में शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की ज़िम्मेदारी है कि संभावित ख़तरे को संज्ञान में लेते हुए इससे बचाव के सारे उपाय व जतन पर ज़ोर दें। सिर्फ़ ख़ानापूर्ति और रस्मअदायगी से डेंगू संकट नहीं जाने वाला है। विशेष साफ़-सफ़ाई दवा छिड़काव, नालो, तालाबों की साफ़-सफ़ाई व दवा छिड़काव और ग्रमीण क्षेत्रों में साफ़-सफ़ाई, जन जागरूकता आदि उपायों पर ज़ोर दिया जाना अति आवश्यक है, साथ ही साथ सरकारी एवं ग़ैर सरकारी अस्पतालों को भी विशेष दिशा-निर्देश के अनुपालन के साथ काम करने की आवश्यकता है। अन्यथा पटरी पर आ रही आम आदमी की जिंदगी फ़िर से पटरी से उतर जायेगी।
Also Read
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे - जीतेन्द्र यादव
देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी संकट मंडराने लगेगा। कोरोना संक्रमण के बाद शासन प्रशासन की ज़िम्मेदारी है कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या को गंभीरता से लें और जनहित में यथाशीघ्र उसका समाधान करे। यदि सरकार अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन इमानदारी से नहीं करेगी तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।
Also Read