President of India दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी
Security increased in view of President's visit to Prayagraj
प्रयागराज: राष्ट्रपति (President of India) के प्रयागराज आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 12 ज़िलों की फ़ोर्स लगाई गई है। 15 सौ से अधिक कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। अधिकारियों और कर्मचारियों का आना शुरू हो गया है। आज गुरुवार तक सभी की रिपोर्टिंग हो जाएगी। ड्यूटी 10 सितंबर से ही लग जाएगी। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक बेरीकेडिंग का काम बुधवार से ही शुरू हो गया है। अधिकारियों ने आज कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। एसपी प्रोटोकाल कुलदीप सिंह के मुताबिक़ फोर्स आनी शुरू हो गई है। आज एडीजी, आईजी, डीआईजी, कमिश्नर और डीएम आदि अधिकारियों ने पोलो ग्राउंड, हाईकोर्ट, एयरपोर्ट पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
Also Read
राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम आज प्रयागराज पहुंचेगी
राष्ट्रपति के आने से पहले ही पूरे रूट को सील कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक कई जगह बेरीकेडिंग की गयी है। हाईकोर्ट परिसर की आंतरिक सुरक्षा का ज़िम्मा सीआरपीएफ़ के पास होगा, जबकि पूरा इलाक़ा पैरामिलिट्री व पुलिस फोर्स से बनाए गए बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेगा। इसमें आरएएफ व पीएसी के जवान भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम दिल्ली से गुरुवार की सुबह प्रयागराज पहुंच जाएगी। टीम यहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेगी और जो भी कमियां होंगी, उन्हें दुरुस्त कराया जाएगा। इसके बाद टीम स्थानीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करेगी। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक टीम भ्रमण करेगी और फोर्स के आने के बाद रिहर्सल भी की जायेगी।
Also Read
राष्ट्रपति 11 सितम्बर 2021 को पहुंचेंगे प्रयागराज
राष्ट्रपति के साथ के केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू भी प्रयागराज आ रहे हैं। हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण भी प्रयागराज आ सकते हैं। इसी के मद्देनज़र दस से 12 सितंबर तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि ज़िला प्रशासन को राष्ट्रपति के आगमन का जो संक्षिप्त प्रोटोकाल मिला है उसमें यही बताया गया है कि वह 11 को प्रयागराज आ रहे हैं। राष्ट्रपति यहां दो दिन रुक सकते हैं। इसी के चलते सर्किट हाउस भी 10 सितंबर से राष्ट्रपति के लिए आरक्षित कर लिया जाएगा।
Also Read
उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का भी दो दिन रुकने का है कार्यक्रम
उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का भी यहां दो दिन रुकने का कार्यक्रम तय हो गया है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल 12 सितंबर को कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भी शिरकत कर सकती हैं।
Also Read