भारत में Corona Infection के आंकड़े फिर से डराने वाले
Corona: Corona Infection figures in India again frightening
नई दिल्ली (Corona Infection): देश में फिर से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले तेज़ी सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MINISTRY OF HEALTH & FAMILY WELFARE) के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटों में जहां 46,164 नए मामले दर्ज किये गए हैं, वहीँ 607 लोगों को मौत ने अपने आग़ोश में ले लिया है। वास्तव में यह आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। बात करें पिछले 55 दिनों की तो इनमें सबसे ज़्यादा नए मामले पहली बार आए हैं। वहीं 13 दिनों में पहली बार नए मामलों की संख्या 40 हजार के पार पहुँच गयी है।
Also Read
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किये आंकड़े
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इस समयावधि में 34,159 लोग ठीक भी हुए हैं। हम बात करें Corona Infection के नए मामलों की तो पुराने आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 3,25,58,530 हो गए हैं। नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 3,25,58,530 हो गए हैं। इसमें से कुल ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,17,88,440, एक्टिव मामलों की संख्या 3,33,725 और मृतकों की संख्या 4,36,365 हो चुकी है। गौरतलब हो कि लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 600 से ऊपर पहुंच गई है।
Also Read
60 करोड़ से अधिक लोगों को vaccine - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
इसके साथ ही बीते 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 11,398 मामलों की वृद्धि हुई है। ICMR ने जानकारी दी अब तक 51,31,29,378 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है, इनमें से 17 लाख 87 हज़ार 283 सैंपल्स की टेस्टिंग 25 अगस्त को हुई है। सरकार के अनुसार भारत में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अब तक 60 करोड़ से अधिक लोगों को vaccine दी जा चुकी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि देश में दी गईं कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए vaccination की संख्या बुधवार को 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘सबको टीका, मुफ्त टीका’ पहल के तहत, भारत ने 60 करोड़-टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया, सभी को बधाई!
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत को 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे और इसके बाद 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन तथा 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन और लगे थे। मंत्री मंडाविया ने ट्वीट के माध्यम से यह भी बताया कि देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक के आंकड़े पर पहुंचने में 24 दिन लगे तथा फिर छह अगस्त को 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 20 दिन और लगे जबकि 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 दिन और लगे।
Also Read
केरल में कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा नये मामले
बात करते हैं केरल (Kerala) की तो 25 अगस्त 2021 को तीन महीने के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Infection) के 30,000 से ज़्यादा मामले सामने आये हैं, वहीं जांच के मामलों में संक्रमण दर बढ़कर 19 प्रतिशत हो गयी। प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 38 लाख 83 हज़ार 429 हो गयी है। वहीं 215 और संक्रमितों की मृत्यु के साथ राज्य में संक्रमण से मृतकों की संख्या 19 हज़ार 972 पहुंच गयी है। हम बात करें कोरोना संक्रमण के पिछले दौर की तो केरल में 20 मई को एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 30,491 पहुँच गयी थी।
Also Read