Railway station name will be changed in Uttar Pradesh
Railway station name will be changed in Uttar Pradesh
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Affairs & Enforcement) को भेजा प्रस्ताव। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्षमीबाई स्टेशन करने का है प्रस्ताव।उत्तरप्रदेश सरकार (U.P. Govt.) फिर एक रेलवे स्टेशन का नाम बदलने जा रही है। इस बार झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा गया है। उत्तरप्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि ऐसा कब होगा।
Also Read
इस तरह नाम बदलने का ये मामला पहला नहीं होगा
ग़ौरतलब है कि यदि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलता है तो ये उत्तर प्रदेश में ऐसा पहला मामला नहीं होगा। Railway station name will be changed in Uttar Pradesh इससे पहले भी कई नाम बदले जा चुके हैं। मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया था। वहीं फ़िरोज़ाबाद ज़िले का नाम बदलकर चंद्र नगर, इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फ़ैज़ाबाद का अयोध्या किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
ज़िलों के साथ साथ चार स्टेशनों के भी नाम बदले जा चुके हैं
उत्तरप्रदेश की कैबिनेट में मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील करने को मंजूरी दी थी जिसके बाद इसका नाम बदल दिया गया था। वहीं इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया गया है। इसके अलावा फ़ैज़ाबाद ज़िले का नाम बदलकर अयोध्या रखा गया है।
जैसा कि इससे पहले योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया था। जिसके बाद प्रयागराज के चार स्टेशनों के नाम भी बदल दिए गए थे। अब इलाहाबाद जंक्शन को प्रयागराज जंक्शन के तौर पर जाना जाता है। वहीं इलाहाबाद सिटी स्टेशन का नाम अब प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिवकी का नाम प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज घाट का नाम बदल कर प्रयागराज संगम कर दिया गया है।
Also Read