पश्चिम बंगाल में TMC ने BJP को दिया एक और झटका
TMC gives another blow to BJP in West Bengal
पश्चिम बंगाल/कोलकाता: बता दें कि चार साल पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस(TMC) छोड़कर BJP में गए मुकुल रॉय शुक्रवार को दोबारा तृणमूल कांग्रेस(TMC) में शामिल हो गए हैं। कोलकाता में TMC के पार्टी दफ्तर में मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस(TMC) में वापसी की। इससे पहले शुक्रवार की दोपहर मुकुल रॉय टीएमसी दफ्तर पहुंचे और ममता बनर्जी सहित टीएमसी के बड़े नेताओं से मुलाकात की। घर से निकलते हुए मीडिया से बातचीत में मुकुल रॉय ने यह साफ कर दिया कि वे टीएमसी दफ्तर जा रहे हैं। इसी बीच ममता बनर्जी ने पार्टी दफ्तर में टीएमसी की बड़ी बैठक बुलाई थी और मुकुल रॉय के औपचारिक रूप से पार्टी ज्वॉइन करने से पहले पार्टी की लंबी बैठक चली।
Also Read
मुकुल रॉय के टीएमसी में वापसी के मौके पर ममता बनर्जी ने कहा कि मुकुल रॉय को घर का लड़का बताते हुए कहा कि घर ही तो वापस आया है, उनका अभिनंदन है। मुकुल को धमकाकर बीजेपी में ले गए थे। मैंने महसूस किया है टीएमसी में वापस आकर मुकुल को मानसिक शांति मिली है। एक सवाल के जवाब में मुकुल रॉय ने कहा कि अभी जो स्थिति है, उसमें कोई भी भारतीय जनता पार्टी में नहीं रहेगा। बीजेपी में अपने ही लोगों का शोषण बहुत ज्यादा है। ममता बनर्जी ने कहा कि मुकुल रॉय का पार्टी में स्वागत है। मेरा मुकुल के साथ कोई मतभेद नहीं है। टीएमसी सबसे मजबूत पार्टी है। मुकुल ने हमारे साथ विधानसभा चुनाव में कोई गद्दारी नहीं की। जिन लोगों ने हमारे साथ गद्दारी की है, उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।
मुकुल रॉय को पार्टी में पद देने के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि इस बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा. आइडियोलॉजी और पार्टी बदलने के सवालों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी से पूछिए कि वो हर पार्टी को क्यों तोड़ना चाहती है. ममता ने कहा कि और भी बहुत सारे लोग टीएमसी में वापस आने वाले हैं। लेकिन, जिन लोगों ने पैसा और पावर के लिए टीएमसी के साथ गद्दारी की, उन्हें पार्टी में नहीं लेंगे। सिर्फ उन्हीं लोगों के नाम पर विचार किया जाएगा, जो टीएमसी के प्रति सॉफ्ट रहे और गद्दारी नहीं की। राज्य में पहले ही बीजेपी के करीब 33 विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबरें सामने आ रही थीं।
Also Read
कई लोग और हैं जोकि वापसी करना चाहते हैं...
हालांकि, एक फेसबुक पोस्ट के बाद यह भी कहा जा रहा था कि मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। उस दौरान भी मुकुल रॉय को लेकर चर्चाएं नहीं हो रही थीं। बीते दिनों टीएमसी सांसद और वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि कई लोग अभिषेक बनर्जी के संपर्क में हैं। रॉय इस बार नादिया जिले के कृष्णा नगर उत्तर प्रदेश सीट से चुनावी मैदान में थे। उन्होंने टीएमसी उम्मीदवार कौसानी मुखर्जी को हराया था।
एनडीटीवी से बातचीत के दौरान सौगत रॉय ने कहा कि, 'कई लोग और हैं जोकि वापसी करना चाहते हैं। अभिषेक बनर्जी के साथ संपर्क में बने हुए हैं। मुझे लगता है उन्होंने ज़रूरत के समय पार्टी को धोखा दिया है.' टीएमसी सांसद ने साफ कर दिया है, 'आखिरी फैसला ममता दीदी ही लेंगी, लेकिन मुझे लगता है कि दल बदलने वाले लोगों को दो हिस्सों सॉफ्टलाइनर और हार्डलाइनर में बांटा जाएगा।' हालांकि, कुछ समय पहले टीएमसी सांसद शुखेंदु शेखर ने इशारा किया था कि पार्टी दल बदलने वालों को लेकर जल्दबाज़ी में फैसला नहीं लेगी। उन्होंने कहा था कि पहले यह देखा जाएगा कि वे पार्टी से अलग क्यों हुए थे? वापसी का उद्देश्य क्या है? ऐसी जानकारी मिलने के बाद ही उनकी दोबारा सदस्यता को लेकर फैसला किया जा सकेगा।
Also Read
मीडिया की रिपोर्ट्स
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक बनर्जी अस्पताल में भर्ती मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का हाल जानने पहुंचे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुद रॉय से फोन पर बातचीत की थी। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कृष्णा रॉय के जल्दी स्वस्थ होने को लेकर यह कॉल किया गया था। जबकि, टीएमसी नेताओं का मानना है कि यह बीजेपी की नेताओं को एक साथ रखने की कोशिश है।
Also Read