DelhiDelhiGeneralInternationalLatestLucknowNewsOdissaTOP STORIESUttar PradeshWest Bengalदेशप्रदेश

भारतीय मौसम विभाग ने Cyclone Yaas को लेकर जताई आशंका

Indian Meteorological Department has expressed apprehension about Yaas storm

उत्तरप्रदेश/लखनऊ : मौसम विभाग के अधिकारियों ने चक्रवाती तूफ़ान यास (Cyclone Yaas) को लेकर देश के पश्चिमी तट पर गंभीर "Tauktae Toofan" के आने के बाद एक अन्य चक्रवात ‘यास’ (Cyclone Yaas) के 26-27 मई को पूर्वी तट पर पहुंचने का अनुमान बताया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया। विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जोकि 72 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने बताया कि यह उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल व उड़ीसा के तटों तक पहुंच सकता है।

Also Read



'तौकते' चक्रवात की तरह प्रचंड नहीं होगा चक्रवाती तूफ़ान यास

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences) के सचिव एम राजीवन ने बताया कि 23 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात परिसंचरण बनने का अनुमान है। राजीवन ने कहा, 'इसके चक्रवात में तब्दील होने और पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा के तट से टकराने की आशंका है.' उन्होंने कहा कि यह 'तौकते' चक्रवात की तरह प्रचंड नहीं होगा, जो बेहद विकराल चक्रवातीय तूफान का रूप ले चुका था।

Also Read

IMD के अधिकारी ने कहा कि यास, बीते साल आए तूफान अम्फान की तरह तेज़ हो सकता है। मौसम विभाग में कार्यरत चक्रवातों पर नज़र रखने वाली सुनीता देवी ने कहा कि, 'हम अम्फान जैसी तीव्रता से इनकार नहीं कर सकते। अच्छी बात यह है कि अभी के मॉडल दिखा रहे हैं कि सिस्टम समुद्र के ऊपर बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। समुद्र के ऊपर इसका समय कम होने पर इसकी तीव्रता प्रतिबंधित हो जाएगी।'



उड़ीसा में अधिकारियों ने चक्रवात को लेकर तैयारी शुरू कर दी है

उड़ीसा में अधिकारियों ने चक्रवात को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। उड़ीसा के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप के. जेना ने बुधवार को 10 तटीय ज़िलों के कलेक्टरों के साथ एसपी, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और आपातकालीन अधिकारियों के साथ चक्रवात से निपटने को लेकर बैठक भी शुरू कर दी है। उन्होंने जिला अधिकारियों को राहत आश्रयों की पहचान करने, सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की जांच करने और कर्मचारियों को तैनात करने और निकासी योजना तैयार करने का निर्देश दिया।

Also Read 

पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम और मेघालय में 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है

मानसून से पहले के महीनों अप्रैल-मई में पूर्वी और पश्चिमी तट पर अक्सर चक्रवात बनते देखे जाते है। मई 2020 में पूर्वी तट पर विकराल चक्रवातीय तूफान 'अम्फान' और पश्चिम तट पर प्रचंड चक्रवातीय तूफान 'निसर्ग' ने दस्तक दी थी।

मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम और मेघालय में 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। विभाग ने बताया कि इसके बाद बारिश तेज होगी।

 



Report

Abid Ali Khan (Editor)

GNN (G News Networks)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *