RJD पूर्व सांसद एवं बाहुबली शहाबुद्दीन का निधन
Former RJD MP and Bahubali Mohammad Shahabuddin passed away कोरोना वायरस से संक्रमित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) की मौत की ख़बर को पहले तो तिहाड़ जेल प्रशासन ने अफवाह बताया फिर कुछ समय बाद इस बात की पुष्टि कर दी कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का निधन हो चूका ही। उम्रकैद की सजा काट रहे बाहुबली शहाबुद्दीन का दिल्ली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (Pandit Deen Dayal Upadhyay Hospital) में इलाज चल रहा था जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
Also Read
तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद शहाबुद्दीन को आईसीयू में रखा गया था
20 अप्रैल को शहाबुद्दीन की हालत अचानक बिगड़ने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला था। लक्षण नज़र आने पर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी। इसके बाद शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के डॉक्टरों की निगरानी में दे दिया गया था। हालांकि जब शहाबुद्दीन की हालत नहीं सुधरी तब उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद शहाबुद्दीन को आईसीयू में रखा गया था।
शहाबुद्दीन के ख़िलाफ़ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले थे
मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) हत्या के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहा था। शहाबुद्दीन के ख़िलाफ़ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे थे। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उसे बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था।
Also Read
राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन का आज कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। अब से कुछ देर पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि की। तिहाड़ जेल के डीजी ने कहा कि DDU अस्पताल के मुताबिक़ पूर्व सांसद ने इलाज के दौरान आखिरी सांसें ली।
जेल प्रशासन की ओर से इन खबरों को अफवाह बताया गया
इससे पहले आज सुबह से पूर्व सांसद के निधन की खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। लेकिन इन खबरों का तिहाड़ जेल प्रशासन लगातार खंडन कर रहा था। जेल प्रशासन ने कहा था कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की हालत गंभीर है और उनका दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। जेल प्रशासन की ओर से इन खबरों को अफवाह बताया गया। अब जाकर तिहाड़ जेल के डीजी की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर शहाबुद्दीन के निधन की जानकारी दी गई।
Report
Abid Ali Khan(Editor)