भारत में (Corona virus) लगातार संक्रमण का बढ़ता ख़तरा
देश में नए मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोत्तरी
देश में लगातार नए मामलो के तेज़ी से बढ़ने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में Covid-19 के सारे रिकॉर्ड टूट गए और गुरुवार रात 12 बजे तक 24 घंटे में देश में कोरोना से 3,32,730 लोग हुए संक्रमित, इस दौरान 2263 लोगों को संक्रमण के चलते जान भी गंवानी पड़ी। भारत में 24,28,616 एक्टिव केस मौजूद हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 3,32,730 लोग हुए संक्रमित, इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 हो गई है और 1 लाख 86 हजार 920 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
बताते चलें कि अब तक के आंकड़ों के अनुसार देशभर में Covid-19 से 1 करोड़ 36 लाख 48 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 83.92% (प्रतिशत) रह गई है। इसके साथ ही देश भर में एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 24 लाख 28 हजार 616 लोगों का उपचार चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 14.93% (प्रतिशत) है।
Also Read
महाराष्ट्र की स्तिथि बहुत ख़राब
Covid-19 के संक्रमण से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा स्तिथि ख़राब है और महाराष्ट्र में रोज़ाना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 67,013 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 568 संक्रमित मरीज़ों की मौत हो गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश में 62,298 लोग ठीक भी हुए। इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 लाख 94 हजार 840 हो गई है, जिसमें से 33 लाख 30 हजार 747 मरीज ठीक हो चुके हैं और 6 लाख 99 हजार 858 एक्टिव केस हैं।
Also Read
कोरोना देश की राजधानी में भी लगातार मचा रहा क़हर
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस (Corona virus in Delhi) का क़हर जारी है और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ गुरुवार को 24 घंटे में संक्रमण के कुल 26,169 मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण के दौरान 306 मरीज़ों की मौत हो गई है। गुरुवार को दिल्ली में 19,609 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 8,51,537 हो गई। देश की राजधानी दिल्ली में इस समय कोरोना के कुल 91,618 एक्टिव केस मौजूद हैं।
Report
Abid Ali Khan (Editor)