बिहार/चम्पारण में पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
बिहार/पश्चिम चंपारण, बेतिया: पश्चिम चंपारण सेंट्रल बैंक एटीएम और मांसाहारी होटलों में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने सुरक्षा के मद्देनज़र गुरुवार को सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान स्टेट बैंक साठी बाजार स्थित ग्रामीण बैंक में पुलिस ने जांच की एवं सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित गार्ड से पूछताछ की तथा बैंक के अंदर मौजूद लोगों की पासबुक देखी। सभी बैंक में मौजूद ग्राहकों को हिदायत दी कि बिना ज़रूरी काम के अगर बैंक के अंदर कोई पकड़ा गया तो सीधे जेल जाना होगा।
Also Read
बैंक के नीचे एवं आस पास के होटलों की भी तलाशी ली
वही बैंक के नीचे एवं आस पास के होटलों की भी तलाशी ली तथा कहा कि अज्ञात व्यक्ति अगर दिखाई दे तो पुलिस को तुरंत सूचना दें साथ ही कई ग्राहक सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। एटीएम के बाहर खड़े लोगों को हिदायत दी और कहा कि बिना एटीएम कार्ड के अगर एटीएम के पास पकड़े गए तो खैर नहीं
जेल भेजने के साथ-साथ दुकानों को भी सील कर दिया जाएगा
जैसा कि बिहार में शराब बंदी के चलते अवैध तरीक़े से शराब बिक्री की सूचनाओं के मिलने से अक्सर पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगते हैं। वहीँ इसी के साथ साठी बाजार स्थित नॉन वेज होटलों एवं खाने पीने की दुकानों की तलाशी ली गयी और हिदायत दी कि अवैध शराब बिक्री करते हुए पकड़े गए तो जेल भेजने के साथ-साथ दुकानों को भी सील कर दिया जाएगा।
थानाध्यक्ष से बातचीत में GNN के संवाददाता से बताया कि होली और चुनाव को देखते हुए यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो किसी भी हाल में अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। वही चोर और ठगी करने वालों पर लगाम कसने के लिए एटीएम और बैंक के बाहर अक्सर मोटरसाइकिल और पैसा छीनने की फिराक में अपराधी घूमते रहते हैं। इसलिए बैंक के अगल-बगल के होटलों और दुकानदारों को भी हिदायत दी गयी है कि अज्ञात व्यक्ति दिखाई दे तो पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दें।
Also Read
पुलिस की इस तरह की सघन निरिक्षण की कार्रवाई से क्षेत्र में चोर उचक्कों में हड़कंप तो मच ही गया होगा। तलाशी के दौरान थानाध्यक्ष के साथ BHG के इनचार्ज शशि कुमार डीएपी महिला बल के साथ चालक प्रवीण गुप्ता मौजूद रहे।
बिहार/चम्पारण से रिपोर्ट
किशोर कुमार (संवाददाता)
G News Networks (GNN)