BiharLatestNewsTOP STORIESप्रदेश

Indo Nepal Inarwa Border: Animal Traffickers Arrest

बिहार/पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण मैनाटांड़ से एक बड़ी खबर आ रही है। सशस्त्र सीमा बल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि कुछ Animal Traffickers नेपाल से पशु लेकर इंडिया बॉर्डर पार कर रहे हैं। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर SSB (Sashastra Seema Bal) 47वीं बटालियन के इस्पेक्टर दिवाकर कुमार सिंह ने अपने सभी दल बल के साथ Animal Traffickers को रंगे हाथों धर दबोचा।

Also Read



एक तस्कर भागने में सफल हो गया

GNN के संवाददाता से बातचीत में इस्पेक्टर दिवाकर कुमार सिंह ने बताया कि जब हम अपने दल बल के साथ वहां पर पहुंचे तो एक तस्कर नेपाल भागने में सफल रहा और दुसरे तस्कर को SSB के जवानों ने धर दबोचा।

मवेशी तस्कर को इनरवा थाने की पुलिस को सौंप दिया

पकडे गए मवेशी तस्कर की पहचान विनोद यादव पिता चतुर यादव ग्राम इनरवा थाना इनरवा के रूप में की गई। आगे की विधिक कार्यवाही के लिए एसएसबी इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार सिंह ने इस मवेशी तस्कर को इनरवा थाने की पुलिस को सौंप दिया। वहीँ मौके पर मौजूद रहे इनारवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि पकडे गए मवेशी तस्कर के विरुद्ध विधिक करवाई की जा रही है।

Also Read

बिहार/चम्पारण से रिपोर्ट

किशोर कुमार (संवाददाता)
G News Networks (GNN)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *