PFI Training Commander को STF UP ने किया गिरफ्तार
देश विरोधी गरिविधियों में आपराधिक षडयन्त्र
रविवार को STF UP द्वारा देश विरोधी गरिविधियों में आपराधिक षडयन्त्र के तहत संगठन बनाकर भारत की एकता एवं अखण्डता, देश/प्रदेश के सरकार के विरूद्ध आपराधिक बल के प्रदर्शन से आतंकित करने एवं सामाजिक विद्वेष फैलाने के उद्देष्य की पूर्ति के लिये विभिन्न राज्यों में अपने सदस्य बनाकर उन्हें शारीरिक व अस्त्र शस्त्र का प्रशिक्षण देने वाले The Popular front of India (PFI) के ट्रेनिंग कमाण्डर मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार किया गया।
The Popular front of India (PFI)
विगत कुछ दिनों से STF को यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि The Popular front of India (PFI) कुछ सदस्य आपराधिक षड़यन्त्र के तहत एक आतंकवादी गिरोह बनाकर निकट भविष्य में देश की एकता एवं अखण्डता को चुनौती देने एवं देश की सरकार के विरूद्ध युद्ध छेड़ने तथा समाजिक विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से घातक हथियारों एवं शारीरिक प्रशिक्षण दिलाकर उ0प्र० के कई महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों तथा प्रमुख हिन्दी संगठनों के बड़े पदाधिकारियों पर हमला करने की योजना बना रहे हैं तथा इस उद्देष्य की पूर्ति हेतु भारत के विभिन्न प्रदेशों में अपने सदस्य बनाकर उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं।
Also Read
आगामी मीटिंग/ट्रेनिंग सेशन में भाग लेने वाला था।
इसके बाद से ही STF UP सक्रिय हो गयी और जांच शुरू कर दी। जांच के उपरान्त कई बार सूचना मिलने पर कि The Popular front of India (PFI) का ट्रेनिंग कमाण्डर मोहम्मद राशिद पुत्र स्व० महमूद अली निवासी-अतरी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर जनपद बस्ती से मुम्बई जाने वाला है परन्तु काफी प्रयास के बाद भी उसे लोकेट नहीं किया जा सका। रविवार को पुनः सूचना प्राप्त हुई कि The Popular front of India (PFI) का ट्रेनिंग कमाण्डर मोहम्मद राशिद जनपद बस्ती में मौजूद है तथा देर रात लखनऊ के रास्ते मुम्बई भागने वाला है, जहाॅ वह The Popular front of India (PFI) की आगामी मीटिंग/ट्रेनिंग सेशन में भाग लेने वाला है।
Also Read
मुख्य उद्देश्य
इस सूचना पर STF फील्ड ईकाई गोरखपुर व STF मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा The Popular front of India (PFI) के ट्रेनिंग कमाण्डर मोहम्मद राशिद उपरोक्त को जनपद बस्ती थानाध्यक्ष कोतवाली बस्ती मुडघाट चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्त The Popular front of India (PFI) का ट्रेनिंग कमाण्डर मोहम्मद राशिद ने पूछताछ पर बताया कि अपनी विचारधारा को फैलाने के लिये वर्ग विशेष के नवयुवकों को जो शारीरिक रूप से मज़बूत हों, का ब्रेन वाश कर उनको शारीरिक व विभिन्न हथियारों का प्रशिक्षण देकर देश के किसी कोने में घटना विशेष को अंजाम देने के लिये तैयार करना इनका मुख्य उद्देश्य था।