Encounter में दो शार्प शूटरों को STF UP ने किया ढेर
STF Kills Two Sharp Shooters in Encounter at Naini Prayagraj
Uttar Pradesh/Prayagraj Encounter: माफिया मुन्ना बजरंगी एवं दिलीप मिश्रा गैंग का कुख्यात शार्प शूटर एवं पचास हजार रुपये का ईनामिया अपराधी वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू ,पुत्र सहस राम पाण्डेय निवासी बडा शिव मंदिर थाना गोपीगंज जनपद भदोही अपने साथी व शार्प शूटर एच.एस. अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिन्टु उर्फ डाक्टर पुत्र हफीजउल्ला निवासी रामसहायपुर थाना भदोही जनपद भदोही नवेन्दु कुमार पुलिस उपाधीक्षक STF UP प्रयागराज के नेतृत्व में बनी जंगल टीम के साथ हुए एक Encounter में जनपद प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के अरैल में दोनों को किया ढे़र।
मौके से 30 एवं 9mm की पिस्टल व ज़िंदा कारतूस व खोखा एवं एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।
उपरोक्त दोनो अपराधी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सन् 2013 में माफिया मुन्ना बजरंगी व मुख्तार अंसारी के इशारे पर जनपद बनारस के तत्कालीन डिप्टी जेलर स्वर्गीय अनिल कुमार त्यागी की निर्मम हत्या दिनदहाड़े करके सनसनी फैला दिये थे।
सोशल मीडिया पर वायरल दिनांक 17.06.2020 का वायरल लेटर जो ज्ञानपुर भदोही से वर्तमान विधायक विजय मिश्रा द्वारा अपने लेटर पैड पर माननीय गृहमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को सम्बोधित करते हुये वकील उर्फ राजीव पाण्डेय से अपनी जान को खतरा बता चुके है।
एक सपा नेता और एक आरएसएस से सम्बन्ध रखने वाले नेता की कर रहे थे रेकी
दिनांक 28.05.2020 को माफिया दिलीप मिश्रा के काॅलेज से गिरफ्तार खान मुबारक गैंग का शार्प शूटर एवं एक लाख का ईनामिया अपराधी नीरज सिंह ने पूॅछ ताछ पर बताया था कि माफिया दिलीप मिश्रा के कहने पर मैने वकील पाण्डेय के साथ मिलकर सुजीत सिंह, नैनी जो आरएसएस से सम्बन्ध रखते है। इसी के साथ नन्हे खाॅ के दामाद शमील अहमद पुत्र मंजूर अहमद नि0 घोघापुर थाना घूरपुर जनपद प्रयाराज जो सपा के नेता भी है, की हत्या करने हेतु तीन बार रैकी किया जा चुुका था लेकिन नीरज सिंह के पकड़ जाने के कारण हत्या रूक गयी थी।
झारखण्ड का कोयला माफिया व धनबाद के डिप्टी मेयर स्वर्गीय नीरज सिंह की हत्या में शामिल मुन्ना बजरंगी का शार्प शूटर अमन सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी जगदीशपुर थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर जोकि वर्तमान समय में रांची के होटरवार जेल में निरूद्ध है के कहने पर वकील पाण्डेय एवं अमजद उपरोक्त अपने साथियो के साथ मिल कर रांची के होटरवार जेल के किसी अधिकारी की हत्या कर सनसनी फैलाना चाहते थे।
जिससे अमन सिंह का दबदबा जेल में हो जाता। लेकिन एसटीएफ के द्वारा दिनांक 11.02.2021 को इनके साथी अभिनव प्रताप सिंह उर्फ वरूण पुत्र दिनेश प्रताप सिंह निवासी ज्ञानापुर थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या के पकड़े जाने के कारण यह घटना रूक गयी। इस बात की पुष्टि अभिनव सिंह ने अपने बयान में भी किया थां।
आज भी जनपद प्रयागराज में किसी सम्भ्रान्त/राजनैतिक व्यक्ति की हत्या के फिराक में थे।
Encounter घटनाक्रम का वर्णन
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक श्री नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में उ०नि श्री वेद प्रकाश पांडेय, अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी प्रभंजन पाण्डेय, साजिद अली, अश्वनी कुमार सिंह, अमित कुमार शर्मा , आरक्षी पंकज कुमार तिवारी, उदय प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, प्रवीण जायसवाल, सोनू यादव व कमाण्डो नासिर को दो टीमों में विभाजित कर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर पहुॅचकर स्ट्रीट लाइट एवं टार्च के प्रकाश में लवायनकला की तरफ से अरैल रोड होकर शहर की तरफ आने वाले दो पहिया वाहनों की सतर्कतापूर्ण चेकिंग की कार्यवाही में सोमेश्वर महादेव मन्दिर तिराहे पर की जाने लगी।
Also Read
इसी बीच रात्रि लगभग 01ः30 बजे एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिये, जिन्हें रोकने टोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवारों द्वारा अपनी गति बढ़ाकर कछार की तरफ ढलान पर भागने की कोशिश की गयी तथा कुछ दूर जाने के बाद पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर भी किया गया। मुखबिर द्वारा मोटरसाइकिल चालक अपराधी अमजद एवं पीछे बैठें अपराधी वकील पाण्डेय की पहचान कर दी गयी थी। आगे जाकर सन्तुलन खोकर मोटरसाइकिल फिसल गयी एवं दोनों अपराधी वहीँ गिर पड़े। पीछे बैठे अपराधी वकील पाण्डेय ने एस0टी0एफ0 की प्रथम टीम पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी एवं मोटरसाइकिल चला रहा अपराधी अमजद दूसरी तरफ कछार में भागने लगा।
जिसे दूसरी टीम पीछा करने लगी। एस0टी0एफ0 की दोनों टीमों पर अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी गयी। STF की दोनों टीमों के सदस्य अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर बदमाशों के फायरिंग रेन्ज में होते हुए भी आत्मरक्षा, नियंत्रित एवं सन्तुलित फायर करते हुए बदमाशों को पकड़ने हेतु झपट पड़े। कुछ समय पश्चात बदमाशों की तरफ से फायर आना बन्द होने पर पास जाकर देखा गया तो दोनों बदमाश अपनी-अपनी जगह पर अचेत पड़े हुए थे। जिसे तत्काल स्वरूप रानी मेडिकल कालेज अस्पताल, प्रयागराज भेजा गया। जहाॅ ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।
Also Read