LatestLucknowNewsSaharanpurTOP STORIESप्रदेश

Co-operative company limited में Tax एवं Excise duty चोरी

STF UP द्वारा सहकारी कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

Co-operative company limited, टपरी, सहारनपुर एवमं लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में टैक्स एवं एक्साइज ड्यूटी चोरी

काफी दिनों से STF UP को Co-operative company limited, टपरी, सहारनपुर एवमं लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में टैक्स एवं एक्साइज ड्यूटी चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सूचना के आधार पर STF UP द्वारा Co-operative company limited टपरी, सहारनपुर में रेड करके कम्पनी के एक दर्जन अधिकारियों/कर्मचारियों एवं ट्रांसपोर्टरों तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों व लोकल डिस्ट्रीब्यूटर को हिरासत में लेकर गहन पूंछतांछ की जा रही है।

Allso Read

लखनऊ: BJP MP(कौशल किशोर) के पुत्र पर जानलेवा हमला



इसी क्रम में उन्नाव के आबकारी विभाग के कानपुर-लखनऊ मार्ग पर स्थित आबकारी गोदाम पर भी छापेमारी की गई है। यहां पर भारी अनियमितता प्रकाश में आई है। प्राथमिक जांच में प्रकाश में आया कि एक टैक्स इनवॉइस या गेटपास पर एक ही गाड़ी से 02 बार शराब निकाल कर वेयर हाउसों पर पहुचायी जा रही थी। इससे Co-operative company limited टपरी, सहारनपुर के अधिकारी/कर्मचारियों एवमं लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों द्वारा एक बार मे लगभग 32 लाख रुपये की टैक्स/राजस्व चोरी की जाती है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 द्वारा विस्तृत पूछताछ की कार्यवाही की जा रही है। जिसके आधार पर अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी।

Also Read

जुगल किशोर सर्राफा शोरूम में हुई चोरी का हुआ पर्दाफाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *