LatestLucknowNewsTOP STORIESUttar Pradeshप्रदेश

Lucknow थाना ठाकुरगंज द्वारा बड़ा खुलासा

Lucknow में विभिन्न थाना क्षेत्रों मे टप्पेबाज़ी की घटनाओं को अंजाम देकर फ़रार होने वाले शातिर अपराधी चढ़े कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे।

Lucknow: दिनांक 27 फ़रवरी 2021 को Lucknow Police Commissionerate ADCP पश्चिम राजेश श्रीवास्तव द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये टप्पेबाज़ी की घटना को अंजाम देने वाले पकडे गए बेहद माहिर व शातिर अपराधियों का खुलासा करते हुए जानकारी दी गयी।

Uttar Pradesh/Lucknow: दिनांक 27 फ़रवरी 2021 को Lucknow ADCP पश्चिम राजेश श्रीवास्तव द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये टप्पेबाज़ी की घटना को अंजाम देने वाले बेहद माहिर व शातिर अपराधियों का खुलासा करते हुए जानकारी दी गयी। यह अपराधी कुछ इस तरह से घटनाओ को अंजाम दिया करते थे कि यह बूढ़ी वा सीधी साधी महिलाओ को मूर्ख बना कर उनसे आभूषण उतरवा लिया करते थे। घटना को अंजाम देने में लूट और हत्या जैसी झूठी एवं काल्पनिक कहानी गढ़ कर महिलाओ को बनाते थे मूर्ख। जिस्से आसानी से उनके आभूषण उतरवा लें। वहीँ पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि इन शातिरों का ठिकाना जिला बाराबंकी था। जहाँ पर रहकर यह अपराधी एक मज़बूत योजना के साथ जिला बाराबंकी के आस पास के जिलो में सीधी साधी महिलाओं को बना रहे थे निशाना।



वही इन टप्पेबाज़ों की पहचान इस रूप में हुई:-

पहला धर्मेद्र शाह पुत्र स्व0 किशन
दूसरा शम्भू शाह पुत्र मुकेश शाह
तीसरा कैलाश कुमार शाह पुत्र स्व0 मुकेश कुमार शाह
चौथा सोनू कुमार शाह पुत्र राम स्वरूप शाह

सभी का मूल पता बिहार है, जोकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे ज़िला बाराबंकी में किराये पर रह रहे थे। पकड़े गए इन शातिर अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो कई घटनाओं को कुबूला और घटना को अंजाम देने वाले तरीके को बताया।



अभियुक्तगण टप्पेबाज़ी को अंजाम देकर आसानी से हो जाते थे फ़रार

अभियुक्त महिलाओ को मूर्ख बना कर उनके आभूषण उतरवा लिया करते थे। वहीँ लम्बे समय से फरार चल रहे शातिर चारों अभियुक्तों को थाना ठाकुरगंज पुलिस द्वारा मुख़बिर ख़ास की सूचना पर मेहंदीघाट पीपे वाले पुल के पास से किया गया गिरफ्तार। शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ठाकुरगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे, उप निरीक्षक हिमांचल क्राइम टीम, उप निरीक्षक अवनीश सिंह व कई पुलिस कर्मी शामिल रहे। अभियुक्तों के पास से बरामद हुआ टप्पेबाज़ी के माल में 2 अदद पीली धातु चेन, एक जोड़ी पीली धातु कंगन, एक जोड़ी पीली धातु कटा हुआ कंगन, दो अदद पीली धातु अंगूठी, एक अदद पीली धातु रुद्राक्ष माला मय लॉकेट, तीन अदद पीली धातु के लॉकेट व चार अदद विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फ़ोन। अपराध में प्रयुक्त होने वाली 2 मोटरसाइकल पल्सर रेड ब्लैक और सिल्वर ब्लैक भी बरामद की गयीं।

Report 

Abid ali Khan (Editor)

G News Networks (GNN)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *