अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन महासंघ ने शहीद चंद्रशेखर आजाद का 90वां बलिदान दिवस मनाया गया
उत्तरप्रदेश/बलरामपुर: अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष असीम कुमार पांडे उर्फ विशु पांडे के निवास स्थान उत्तरप्रदेश के ज़िला बलरामपुर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का 90वां बलिदान दिवस मनाया गया।
उत्तरप्रदेश/बलरामपुर: अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष असीम कुमार पांडे उर्फ विशु पांडे के निवास स्थान में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का 90वां बलिदान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा राज्य मंत्री, डॉक्टर एस पी यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दो बार पूर्व में सांसद रहे कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंद्रभाल मणि तिवारी ने की।
इस कार्यक्रम में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के साथ देश के लिए काम करने वाले शहीद घिराऊ (चौरिचौरा में अंग्रेजो का खज़ाना लूटते हुये शहीद) के प्रपौत्र पंकज तिवारी को विधानसभा अध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत किया।इसी के साथ बताते चले कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहीद दिवस पर मुख्य अतिथि माता प्रसाद पांडे जी ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि "यह सरकार संस्कृत और संस्कार पर प्रहार कर रही है। हमारी सरकार पुरुषोत्तम राम, परशुराम या किसी भी देवी देवताओं में मतभेद नहीं करती थी। इस सरकार ने तो धर्म का विभाजन तो किया ही, बल्कि जातियों में भी मतभेद पैदा कर दिया।"
कार्यक्रम में कई पूर्व मंत्रियों के साथ पूर्व विधायक भी मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र ने कहा कि अगर भगवान परशुराम जी का सम्मान करना गुनाह है, तो हम गुनाह करते रहेंगे। हमारी पार्टी सभी धर्मों सभी शहीदों का सम्मान करती है। आप लोगों के आशीर्वाद से 2022 में हम सरकार बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव, पूर्व बिधायक जगराम पासवान, जिला पंचायत सदस्य डां भानू त्रिपाठी, राजेश्वर मिश्रा, बिशवानाथ शुक्ल, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, नेता संजय यादव, डब्ल्यू उपाध्याय, संजय यादव के साथ वरिष्ठ समाजसेवी अजय मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष असीम कुमार पांडेय उर्फ विशू पांडेय ने पंडित चंद्र शेखर आजाद, चिंत्तू पांडे, मंगल पांडे की देश की आजादी में भूमिका पर महत्वपूर्ण प्रकाश डालते हुए कहा कि "आज देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को भी जातीय भावना से अलग कर दिया गया है और उनका कोई भी बलिदान दिवस नहीं मनाया जाता है। इसी प्रकार से भगवान परशुराम को भी ब्राह्मण बता कर अलग कर दिया गया है। जबकि ब्राह्मण ही श्री कृष्ण ग्वाल, भगवान राम छत्रिय, भगवान शिव किरीट की पूजा में भक्ति भाव रखता है ना कि जातिवाद फैलाते हुए देश की परंपरा को नष्ट किया जा रहा है।"
Also Read
Lucknow थाना ठाकुरगंज द्वारा बड़ा खुलासा
रिपोर्ट
पंकज तिवारी (GNN ज़िला सवांददाता)
बलरामपुर