Parineeti Chopra अपनी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
मुंबई:
OTT प्लेटफार्म Netflix पर प्रसारित होने वाली जल्द ही 'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On The Train)' फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को इसी नाम से बेस्टसेलर किताब पर बनाया गया है। सबसे मज़ेदार बात यह है कि इस किताब पर हॉलीवुड में भी फिल्म बन चुकी है। जिसमें Emily Blunt ने मुख्या भूमिका निभाई थी। परिणीति ने आने वाली फिल्म को लेकर बताया कि इस रोल को निभाने के लिए किस तरह से उनको अपनी जिंदगी के दर्दनाक अनुभवों से दोबारा गुजरना पड़ा और कैसे इस भूमिका ने उनको निचोड़ कर रख दिया है। परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) कहती हैं कि 'द गर्ल ऑन द ट्रेन(The Girl On The Train)' में मेरे काम को जिस तरह कि प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देख कर मैं बहुत खुश हूं। इस किरदार को जिंदा करने के लिए मैंने अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं तथा अपनी ज़िन्दगी की सबसे दर्दनाक यादों से काम लिया है। मुझे याद नहीं कि इस फिल्म के सेट पर मैं कितनी बार फूट-फूटकर रोई हूं। क्योंकि मैं उन यादों को कुरेद रही थी, जिन्हें मैंने जानबूझकर अपने दिलोदिमाग के भीतर कहीं बहुत गहराई में दफन कर दिया था।'
इस फिल्म के सेट पर मैं कितनी बार फूट-फूटकर रोई हूं
परिणीति ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि इस भूमिका को निभाने के लिए किस तरह से उन्होंने अपनी जिंदगी के दर्दनाक अनुभवों को दोबारा झेलना पड़ा और कैसे इस भूमिका ने उनको निचोड़ कर रख दिया है। परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) कहती हैं कि 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में मेरे काम को जिस तरह कि प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देख कर मैं बेहद खुश हूं। इस किरदार को जिंदा करने के लिए मैंने अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं तथा अपनी लाइफ की सबसे दर्दनाक यादों से काम लिया है. मुझे याद नहीं आता कि इस फिल्म के सेट पर मैं कितनी बार फूट-फूटकर रोई हूं। क्योंकि मैं उन यादों को कुरेद रही थी, जिन्हें मैंने जानबूझकर अपने दिलोदिमाग के भीतर कहीं बहुत गहरे में दफन कर दिया था।
Official Trailer द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On The Train)
एक्ट्रेस का मानना है कि वह अपनी जिंदगी के इन दर्दनाक अध्यायों को कभी खोलना ही नहीं चाहती थीं। यह तो अब फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इस भूमिका को इतना महत्वपूर्ण क्यों बताती हैं , हालाँकि उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि 'मैं उन घटनाओं और मसलों को दोबारा कभी अपने खयालों में भी नहीं लाना चाहती थी लेकिन इस फिल्म के लिए मुझे यह करना पड़ा। फिल्म की शानदार स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझे अहसास हुआ कि इस किरदार को निभाने के लिए मुझे अपने दफन हो चुके अतीत की बर्फीली दरारों में गहराई तक उतरना पड़ेगा। अपनी निजी जिंदगी में झेले गए दर्द का फिर से सामना करना होगा, तभी फिल्म में इस लड़की (मीरा) की भूमिका और उसके सफर को स्क्रीन पर असरदार और प्रामाणिक ढंग से पेश किया जा सकता है।'