Illegal drugs की तस्करी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
वाराणसी
अवैध तरीके से Illegal drugs की तस्करी कर पूर्वाेत्तरराज्यों में भेजी जाने वाली लगभग 01 करोड़ रुपये मूल्य की फेंसेडिल सिरप (50700 शीशी) जनपद वाराणसी के थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत भुल्लनपुर स्थित गोदाम से ट्रक सहित बरामद कर तस्कर गिरोह के 05 सदस्यों को STF ने गिरफ्तार किया।
दिनांक-22.02.2021 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 की फील्ड इकाई, वाराणसी को अवैध तरीके से तस्करी कर पूर्वोत्तर राज्यों में भेजी जाने वाली 01 करोड़ रूपये की फेंसेडिल सिरप (50700 शीशी) जनपद वाराणसी के थाना रोहनिया थानान्तर्गत भुल्लनपुर स्थित गोदाम से ट्रक सहित बरामद करते हुए तस्कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
Illegal drugs trafficking में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- सुनील पाण्डेय पुत्र रामकृष्ण पाण्डेय निवासी-एस0ए0/8/54, कुन्ती बिहार काॅलोनी, नई बस्ती पाण्डेयपुर, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी।
2- प्रदीप जायसवाल पुत्र प्रेमशंकर जायसवाल निवासी 67/5 ईश्वरगंगी, थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी।
3- वीरेन्द्र पासवान उर्फ बबलू पुत्र बसन्त राम पासी, निवासी धर्मापुर, थाना गौरा बादशाहपुर, जनपद जौनपुर।
4- सुनील कुमार सरोज पुत्र लालजी निवासी डीधिया, थाना बडागांव, जनपद वाराणसी।
5- किशन यादव पुत्र श्रीनाथ यादव निवासी अमुआरा, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर।
भारी मात्रा में अवैध रूप से फेंसेडिल सिरप तस्करी के लिये रखा गया
विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अंतरप्रांतीय गिरोहों द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से मादक पदार्थों एवं (Illegal drugs) दवाओं का अवैध तरीके से तस्करी कर पूर्वाेत्तर राज्यों में भेजा जा रहा है। जहाॅं इन दवाओं का उपयोग नशा करने के लिये किया जा रहा है। इस सम्बन्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
STF को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक गिरोह द्वारा जनपद वाराणसी के थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत भुल्लनपुर में कहीं पर गोदाम बनाकर फेंसेडिल सिरप को अवैध रूप से लाकर रखा जाता है और उसके बाद उसे पूर्वोत्तर राज्यों एवं अन्य जगहों पर तस्करी के माध्यम से भेजा जाता है। उक्त सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की एक टीम निरीक्षक श्री अनिल सिंह के नेतृत्व में औषधि निरीक्षकगण को साथ लेकर धरातलीय सत्यापन कर रही कि विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताया गया कि थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत भुल्लनपुर स्थित प्रदीप जायसवाल के मकान में भारी मात्रा में अवैध रूप से फेंसेडिल सिरप तस्करी के लिये रखा गया है और इसे एक ट्रक में लोड किया जा रहा है, जो पूर्वाेत्तर राज्यो में भेजा जाना था। इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताये गये स्थान पर पहॅुचकर घेराबन्दी की गयी तो पाया गया कि प्रदीप जायसवाल के मकान में अवैध रूप से रखे गये औषधियों के बीच से फेंसेडिल सिरप के पैकेटों को ट्रक में तस्करों द्वारा लोड किया जा रहा था। मौके से अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करते हुये बरामदगी की गयी।
फेंसेडिल सिरप में कोडिन नामक केमिकल पाया जाता है, जिसे एक साथ अधिक मात्रा में लेने पर नशा होता है। बिहार, प0बंगाल एवं पूर्वाेत्तर राज्यों में नशा करने वाले लोग इसका प्रयोग नशीले पदार्थ के रूप में करते हैं और यह सिरप वहाॅं पर ऊॅचे दामों पर बिकता है।
फेंसेडिल सिरप को मेसर्स उमा मेडिकल हाल पता एन-12/340-एस-डब्लू भारतपुरम काॅलोनी देवपोखरी बजरडीहा, थाना भेलूपुर, जनपद वाराणसी के नाम पर सचिन मेडिकोज फार्मास्यूटिकल बजोरिया रोड प्रथम तल थाना जनकपुरी निकट तारावती हास्पिटल जनपद सहारनपुर से मंगाया गया था। इसके अतिरिक्त फेंसेडिल सिरप को अन्य जनपदों से भी तस्करी के माध्यम से लाकर प्रदीप जायसवाल के मकान में रखते थे। बरामद फेंसेडिल सिरप को लोड किया जा रहा था कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त वीरेन्द्र पासवान द्वारा पूछताछ में यह भी बताया कि मतलूब अहमद खान द्वारा मिर्जापुर जनपद से 25 टन चावल का बिल्टी बनवाकर 23 टन चावल लोडकर भुल्लनपुर गोदाम पर बुलवाया गया था। उक्त फेंसेडिल सिरप को चावल की बोरियों के बीच में छुपाकर गुवहाटी (आसाम) पहुचाना था। वहाॅं पहुचने के बाद मतलूब अहमद खान बताता कि इसे किसे देना है। इस फेंसेडिल सिरप को पहुॅचाने के लिये 40000/-रू0 प्रति चक्कर उसे अतिरिक्त मिलता है। गिरफ्तार अभियुक्तगण को थाना रोहनिया जनपद वाराणसी में दाखिल करके मु0अ0सं0 106/2021 धारा-8/21 NDPS Act पंजीकृत कराया गया है।