LatestNewsSportsTOP STORIESखेलदेश

IPL 2021 Player Auction: Maxwell सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2021 Auction Updates:

Indian premier league 2021 यानी IPL 2021 के 14वें season के लिए खिलाड़ी की नीलामी चेन्नई में आइपीएल 2021 का ऑक्शन चल रहा है। इस बार नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने 292 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया था, लेकिन ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में 291 खिलाड़ियों पर ही बोली लग सकती है।

IPL Auction 2021 की नीलामी सबसे पहले भारतीय बल्लेबाज़ Karun Nair 50 लाख की बेस प्राइस से शुरू हुई। पहले राउंड के टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी के लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। इसके बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ Alex Hales को भी किसी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। Jason Roy भी पहली बार में अनसोल्ड रहे। पहले राउंड में Aaron Finch भी अनसोल्ड रहे तो Hanuma Vihari में भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Steve Smith 2 करोड़ 20 लाख में बिके

Rajsthan Royals से रिलीज़ किए गए Steve Smith के लिए Royal Challengers Bangalore ने बोली शुरू की इसके बाद पंजाब और फिर दिल्ली की टीम ने अपनी बोली को बढ़ाया। अंत में 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को Delhi Capitals ने 2 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया।

Glenn Maxwell के लिए 12 करोड़ शरुआती बोली रही।

2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे ऑस्ट्रेलिया के इस धुरंधर ऑलराउंडर को लेकर Kolkata Team ने बोली शुरू की। इसके बाद राजस्थान की टीम ने बोली लगाई। Royal Challengers Bangalore की टीम ने भी मैक्सवेल में रूचि दिखाई और बोली को 4 करोड़ 40 लाख तक पहुंचाया। चेन्नई की टीम ने इसके बाद अपनी बोली शुरू की और फिर RCB के बीच लगातार बोली बढ़ती गई और आखिर में बैंगलोर की टीम ने 14 करोड़ 25 लाख में बोली जीतकर Glenn Maxwell को अपनी टीम में शामिल किया।

IPL 2021 की नीलामी में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनमें एक हरभजन सिंह हैं और दूसरे हैं केदार जाधव। इन दोनों खिलाड़ियों को Chennai Super Kings यानी CSK ने रिलीज़ किया है। इसके अलावा दो करोड़ की बेस प्राइस वाली सूची में Steve Smith जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। ऐसे में देखना यह होगा कि कौन खिलाड़ी को कितने में टीम खरीदेगी।

Report

Abid Ali Khan(Editor) 

GNN (G News Networks)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *