16 फरवरी, 2021 से होगी शुरू ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021’
लखनऊ: 16 फरवरी, 2021 से ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021’ का शुभारम्भ बसंत पंचमी के मौक़े पर किया जाएगा। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना शरू की गयी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021’ का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य सरकार यह योजना संचालित करने जा रही है। यदि आप मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको 16 फरवरी, 2021 इंतजार करना होगा। जल्द UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया सक्रिय की जाएगी।
योजना के शुभारम्भ को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।
बसंत पंचमी के मौक़े पर (16 फरवरी, 2021) ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021’ के अन्तर्गत प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर एक निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसे अगले चरण में प्रत्येक जनपद पर भी स्थापित किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उच्च स्तरीय मार्गदर्शन तथा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण उपलब्ध कराना इस योजना का उद्देश्य होगा। जिससे युवाओं को परीक्षा के दौरान कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
इसके अन्तर्गत संघ लोक सेवा आयोग(UPSC), उ0प्र0 लोक सेवा आयोग(UPPSC)/अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(SSSC)/अन्य भर्ती बोर्ड/संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं, जे0ई0ई0 (मेन्स) एवं नीट, एन0डी0ए0(NDA), सी0डी0एस०(CDS) व अन्य सैन्य सेवाएं शामिल की जाएगी। इसके अलावा अर्द्धसैनिक/केन्द्रीय पुलिस बल की भर्ती सम्बन्धी, बैंकिंग पी0ओ0/एस0एस0सी0/बी0एड0/टी0ई0टी0 आदि परीक्षाओं सहित यू0पी0एस0सी0(UPSC)/उ0प्र0 लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाएं एवं साक्षात्कार भी शामिल होगा।
राज्य स्तरीय/मण्डल स्तरीय समिति के माध्यम से ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021’ का क्रियान्वयन किया जाएगा। राज्य स्तरीय समिति हेतु उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी नोडल संस्था तथा समाज कल्याण विभाग नोडल विभाग नामित किये गए हैं।
मण्डलीय मुख्यालय पर विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा वर्चुअल, साक्षात कक्षाओं एवं युवाओं हेतु कैरियर काउंसलिंग सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत व्याख्यान/लेक्चर को फेसबुक पेज तथा यूट्यूूब चैनल के माध्यम से प्रसारित भी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में कई छात्र ऐसे हैं, जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021’ आरंभ की है, जोकि पूरी तरह निःशुल्क है।
यह सुविधा मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगी, इस सुविधा हेतु पोर्टल का एक मोबाइल एप भी विकसित किया जाएगा, जो निःशुल्क उपलब्ध रहेगा।
राज्य स्तर पर सूचना विभाग द्वारा राज्य स्तरीय समिति के सहयोग से E-learning content Platform एक portal के रूप में बनाया जाएगा। प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित विषय वस्तु सामग्री एवं क्यूरेटेड कन्टेण्ट उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों की सहायता के लिए मण्डल स्तर पर वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। मण्डल स्तर पर होने वाली साक्षात कक्षाओं का प्रसारण ऑनलाइन लिंक के माध्यम से कराया जाएगा।
मेधावी छात्रों के चयन के लिए प्रत्येक वर्ष में एक बार उपाम द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार सम्बन्धित कोर्स में प्रतिभाग से पूर्व समस्त अभ्यर्थियों की आवश्यकतानुसार एक पात्रता परीक्षा आयोजित/चयन प्रकिया निर्धारित की जाएगी।
आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, आई0एफ0एस0, पी0सी0एस0 तथा राज्य स्तरीय अधिकारियों को अभ्यर्थियों की मेंटरशिप का कार्य करना होगा। उनके समर्पित भाव से किए गए कार्य हेतु वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि में ‘विशिष्ट प्रविष्टि’ दर्ज की जाएगी।
योजना का प्रचार-प्रसार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग/समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव (सूचना एवं MSME) नवनीत सहगल ने इस योजना के क्रियान्वयन, राज्य स्तर पर ई-लर्निंग प्लेटफार्म की स्थापना, कार्यकारी समिति के गठन, मंडल स्तर पर राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं के आयोजन, मेधावी छात्रों के चयन और कार्ययोजना तथा वित्त व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति मुकुल सिंघल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह, प्रमुख सचिव समाज कल्याण बी0एल0 मीणा, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज:
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Report
Abid Ali Khan (Editor)