DelhiEducationLatestNewsTOP STORIESदेश

Delhi Govt. ने स्कूलों को 18 जनवरी से खोलने का आदेश जारी किया।

नई दिल्ली,

Delhi Govt. ने स्कूलों के लिए छात्रों के बुलाए जाने को लेकर आदेश जारी किया है। दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल में बुलाए जाने को लेकर इस आदेश के अनुसार, बोर्ड की परीक्षा की तैयारी और प्रैक्टिकल कार्यों को लेकर छात्रों को 18 जनवरी से स्कूल में बुलाने की छूट प्रदान की गयी है। Delhi Govt. ने यह भी साफ किया है कि केवल उन्ही छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकता है जिनके अभिभावक/माता-पिता छात्रों को स्कूल में भेजने को लेकर राज़ी हों, इसका मतलब यह है कि स्कूल जबरन किसी छात्र को नहीं बुला सकते हैं।

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूलों को स्कूल में आने वाले बच्चों का अटेंडेंस रजिस्टर को व्यवस्थित रखना होगा, ताकि अगर कोई छात्र संक्रमित होता है तो उसकी पहचान की जा सके और समय रहते उसके उपचार हेतु उसका समुचित इलाज कराया जा सके। अटेंडेंस रजिस्टर का उपयोग स्कूल के अटेंडेंस को मेन्टेन करने के उद्देश्य से नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि छात्रों को स्कूल भेजना अभिभावक/माता-पिता के लिए पूरी तरह से उनकी मर्ज़ी पर है, वे चाहें छात्रों को स्कूल भेंजे या न भेजें।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सरकारी, वित्तीय सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को शैक्षणिक कार्यों के लिए बुलाने की छूट प्रदान की गयी है।

इससे पहले अभी हाल ही में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि कोरोना के संक्रमण के टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को दोबारा से खोलने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि सी0बी0एस0ई0 बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, इसलिए स्कूलों को भी खोलने पर विचार किया जा रहा है।

दिल्ली में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 16 मार्च 2020 को केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था, तब से देश की राजधानी के सभी स्कूल अभी तक बंद हैं। छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। हालाँकि कक्षा 6 से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश चल रहा है। इस दौरान सभी स्कूलों के ऑनलाइन शैक्षणिक कार्यों का भी संचालन नही कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *