सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने आज हाथरस में पीड़िता के परिवार से मुलाकात की।
लखनऊ
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने आज हाथरस में पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। अखिलेश ने कहा कि हर शहर गांव में अपराधियों की भरमार है, पुलिस भी उसमें हिस्सेदार है, बेहाल जनता आखिर कहां जाए।
भाजपा राज में लगातार महिलाओं और बच्चियों का उत्पीड़न हो रहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का एंटी रोमियो स्क्वायड कहां गायब हो गया।
भाजपा सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा और मुख्यमंत्री का अपराधियों को दी जा रही थोथी धमकियां जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसी है।
सपा सरकार में 1090 वूमेन पावर लाइन और यूपी डायल 100 अपराध को नियंत्रण करने में प्रभावी था लेकिन भाजपा ने उसे भी निष्क्रिय कर दिया।