राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद।
लखनऊ।
थाना सहादतगंज के Ambarganj क्षेत्र का मामला। दुकान का शटर तोड़कर हुई चोरी। चोरों ने 20000 की नगदी के साथ दूकान में रखे माल पर भी किया हाथ साफ।
लखनऊ के थाना सआदतगंज क्षेत्र का है मामला। पुलिस चोरी की वारदात को नकार रही।
थाना सहादतगंज के क्षेत्र अम्बरगंज पुलिस चौकी के पास ही पान मसाले, बीड़ी व् सिगरेट की थोक की दुकान है, जिसमे देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ते हुए नगदी व् दुकान में रखे माल को चोर बड़ी चालाकी से उड़ा ले गए। पुलिस चौकी पास में होने के बावजूद पुलिस को नहीं हुई घटना की जानकारी।