अनलॉक-04 की एडवाइज़री के अनुपालन में उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए खोला गया।
दिनांक 21-09-2020 से उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए खोला गया।
कोरोना वायरस (Covid-19) जैसी वैश्विक महामारी के चलते भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा जारी किए गए एडवाइज़री दिनांक 11-03-2020 के क्रम में पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की ओर से एडवाइज़री तत्काल प्रभाव से अनुपालन हेतु जनहित में जारी की गई थी।
जिसमें प्रदेश के समस्त Tourist Places को जहां पर बड़ी संख्या में पर्यटकों का आवागमन होता है, बन्द रखने के आदेश दिए गए थे।
आज दिनांक 21-09-2020 से अनलॉक-04 की एडवाइज़री के अनुपालन में उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को दिए गए दिशानिर्देशों के अनुपालन में खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
आगरा का Taj Mahal और Agra Fort आज से पर्यटकों के लिये खोला गया।
इसी के साथ लखनऊ के पर्यटन स्थलों को भी पर्यटकों के खोल दिया गया है। जहाँ पर कई तरह से अपना व् अपने परिवार का जीवन यापन करने वालों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (covid-19) के चलते सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क लगा कर ही पर्यटकों को मिलेगा प्रवेश।