कोरोना (Covid-19) के नियमों के उल्लंघन एवं अपराध नियंत्रण को लेकर अलीगंज प्रभारी निरीक्षक सख्त।
लखनऊ पुलिस कमिशनर सुजीत पांडेय के निर्देशानुसार डीसीपी नार्थ शालिनी व् एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अलीगंज प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद ने अपराध नियंत्रण करने एवं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए कोरोना (Covid-19) के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही एवं क्षेत्रवासियों को जागरूक रहने के लिए क्षेत्र में पैदल गश्त की।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी व अपराध नियंत्रण के मद्देनज़र अलीगंज प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद अपनी पुलिस टीम के साथ दिखे मुस्तैद। कोरोना कोविद-19 जैसी वैश्विक महामारी के नियमों के उल्लंघन करने वालों को दी सख्त चेतावनी।
गश्त के दौरान क्षेत्र वासियों को कोरोना कोविद-19 जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सचेत रहते हुए मास्क पहनने की हिदायत भी दी। बाज़ारों में व् दुकानों पर दूरी बनाये रखने की भी हिदायत दी। कई इलाक़ों में प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद ने पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की एवं तलाशी भी ली।