चेकिंग अभियान में नाजायज़ 315 बोर तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
कानपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अनवरगंज के कुशल नेतृत्व में अनवरगंज प्रभारी निरीक्षक गंगाधर सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद राजा पुत्र सगीर अहमद उम्र 29 वर्ष निवासी 100/438 फूलमती तिराहा थाना बजरिया कानपुर नगर को बेबीस कम्पाउण्ड के पास से एक अदद 315 बोर नाजायज़ तमंचा व् एक अदद 315 बोर कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। जिसके सम्बन्ध में थाना अनवरगंज में मुक़दमा अपराध संख्या 340/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद आरिफ चौकी प्रभारी बांसमंडी, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अहमद, कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल अमित शामिल रहे।