LatestNewsTOP STORIESप्रदेश

लखनऊ STF द्वारा बस्ती ज़िले की हवालात से फ़रार 50,000/- का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में विगत कुछ दिनों से वांछित इनामी अपराधियों के सक्रिय होने व् अपराधों की बढ़ोत्तरी होने से पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार आपराधिक गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए है। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक STF अमिताभ यश एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में STF मुख्यालय के द्वारा अभिसूचना एकत्रित करने की कार्यवाही लगातार की जा रही है।
बढ़ते अपराधों को संज्ञान में लेते हुए STF के अधिकारियों द्वारा लगातार नज़र बनाये रहते हुए 11-09-2020 को एक बड़ी सफलता मिली। जिसके क्रम में उपनिरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में आरक्षी कुलदीप, आरक्षी दिलीप कुमार, मुख्य आरक्षी चालक प्रमोद कुमार सिंह STF मुख्यालय लखनऊ की एक टीम अभिसूचना संकलन के लिए बस्ती में मौजूद थी। जिसमे 11-09-2020 को STF को सूचना मिली कि थाना दुबौलिया जनपद बस्ती में पंजीकृत मुक़दमे (1060/2016) में वांछित अभियुक्त

शत्रुघन चौहान पुत्र हरीश चंद्र चौहान निवासी बजरिया सोबी, थाना दुबौलिया जनपद बस्ती जो कि दिनांक 17-12-2016 को धारा 376/342/506 आईपीसी, 3/4 पास्को एक्ट एवं 3(1)2/3(2)5 एससी/एसटी में गिरफ्तार कर थाने के हवालात में बंद किया गया था। अभियुक्त मय हथकड़ी के थाने से फरार हो गया था।
थाने में तैनात तीन सिपाहियों को ससपेंड व् सब इंस्पेक्टर को लाइन हाज़िर किया गया था। जिसमे सब इंस्पेक्टर को लाइन हाज़िर होते ही दिल का दौरा पड़ने से मौत भी हो गयी थी। STF की टीम को मुख़बिर द्वारा सूचना मिलने पर कि वह किसी साथी से मिलने के लिए थाना दुबौलिया क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी शराब कि दूकान पर आया है तभी STF की टीम ने मुख़बिर के बताये गए स्थान पर घेराव करते हुए अपराधी शत्रुघन चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चले कि अभियुक्त शत्रुघन चौहान ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताया कि उसने अपने गाँव कि रहने वाली एक लड़की का दिनांक 14-12-2016 कि सुबह बलात्कार किया था। जिस पर उसके विरूद्ध थाना दुबौलिया जनपद बस्ती में मुक़दमा अपराध संख्या 1060/2016 उक्त धाराओं में पंजीकृत हुआ था। जिसमें उस पर पंजीकृत मुक़दमे के चलते दिनांक 17-12-2016 को थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, किन्तु वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर मय हथकड़ी के फरार हो गया था।
उक्त घटना के बाद अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2017 में मुक़दमा अपराध संख्या 174/2017 धारा 174A IPC का अभियोग थाना दुबौलिया में पंजीकृत किया गया था। फरार होने के बाद ही उसके विरूद्ध 50,000/- का इनाम घोषित किया गया था। इनाम घोषित होने के बाद से वह महाराष्ट्र भाग गया था तथा वहां नासिक में नाम बदलकर ठेकेदारी का कार्य कर रहा था। जिसमे 11-09-2020 को सफलता पूर्वक STF की टीम द्वारा बस्ती ज़िले से ही गिरफ्तारी की गयी।
STF टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को उपरोक्त अभियोगों में अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए सुपुर्दगी दे दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *