दिनांक 8 सितम्बर को लखनऊ नगर आयुक्त ने गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया।
8 सितम्बर सड़क पर गंदगी फैलाने वालों के ख़िलाफ़ मंगलवार को नगर आयुक्त नगर निगम अजय कुमार द्विवेदी द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में मंगलवार को सभी ज़ोनों में गन्दगी फैलाने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए नगर निगम के द्वारा 41 हज़ार 330 रुपये जुर्माना वसूल किया गया था। जिसमे हज़रत गंज स्थित कोहली ब्रदर्स पर सबसे अधिक 5000/- रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसी क्रम में लखनऊ के कई ज़ोन में नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ज़ोन एक में जवाहर नगर, अस्तबल चारबाग़, बारूद खाना, ज़ोन दो में राजाजीपुरम, ज़ोन तीन में केशव नगर, ज़ोन चार में भीखमपुरवा, ज़ोन पांच में आदर्श नगर, ज़ोन छह में आम्रपाली योजना, हरी नगर, एवं जल निगम रोड, ज़ोन सात में बहादुर पुर, अलकापुरी तथा ज़ोन आठ में बकरी गाँव में अभियान चलाया गया।
सफाई अभियान के साथ साथ कूड़ा निष्कासन व् सेनेटाइज़ेशन कार्य कराया गया। नगर आयुक्त ने सभी गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही का निर्देश दिया।
आज बुधवार को नगर आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार पुराने लखनऊ में चौक थानांतर्गत पुलगामा चौकी के पास भी नगर निगम द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इसी के साथ नगर निगम द्वारा सड़क पर अतिक्रमण एवं सड़क किनारे खड़े वाहनो को भी क्रेन द्वारा हटा कर जुर्माना लगाकर कार्यवाही की गयी।