GeneralLatestNewsप्रदेश

Lucknow Commissionerate Police ने गुमशुदा बुजुर्ग को कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला।

Lucknow Commissionerate Police

लखनऊ: Lucknow Commissionerate Police (UP Police) ने सराहनीय कार्य करते हुए गुमशुदा बुजुर्ग को ढूंढ निकाला। सआदतगंज की लकड़ मंडी जेटी चौकी क्षेत्र के 52 वर्षीय Pappu कल से थे लापता। बेटे द्वारा पुलिस को दी गई थी बुजुर्ग व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना। एसएचओ सहादतगंज ने पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को 24 घंटों के अंदर Malihabad क्षेत्र से ढूंढ निकाला।

वैसे तो ये पुलिस का कार्य ही है कि गुमशुदा की जल्द से जल्द तलाश करें ताकि उसके साथ कोई अनहोनी घटना न घट सके। इस प्रकार के सराहनीय कार्य की ख़बर चलाने से पुलिसकर्मियों का बढ़ता है मनोबल, साथ ही पुलिस पर जनता का विश्वास भी मजबूत होता है।

Also Read 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *