Integrated Covid Command & Control Center में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक।
Integrated Covid Command & Control Center
अमेठी जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज प्रातः 09 से 10 बजे तक सीएमओ कार्यालय में स्थापित Integrated Covid Command & Control Center में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने गठित 593 सर्विलांस टीमों द्वारा एक सप्ताह के अंदर Door to door सर्वे कराने के निर्देश दिए, इसके साथ ही आरआरटी टीम द्वारा Home Isolate मरीजों की सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि L1/L2 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के खाने पीने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, समय-समय पर डॉक्टरों द्वारा राउंड लेकर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाए। इसके साथ ही उन्होंने कोविड से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड पाजिटिव व्यक्तियों से feedback लेने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्या सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।