भारत के 13वें पूर्व राष्ट्रपति Pranav Mukherjee का निधन
भारत के 13वें पूर्व President एवं भारत रत्न सम्मानित Pranav Mukherjee का आज 84 वर्ष की आयु में फेफङों में संक्रमण से हुई बीमारी के बाद सेना अस्पताल में आज निधन हो गया।
वे फेफङों में संक्रमण के बाद से कोमा में थे। इससे पहले वे Congress Government में कई बड़े अहम पदों पर भी रह चुके हैं। वे 10 अगस्त से अस्पताल में थे भर्ती। कई दिनों से पूर्व राष्ट्रपति Pranav Mukherjee गहन कोमा में थे। 84 वर्षीय मुखर्जी को Ventilator पर रखा गया था और फेफड़े में संक्रमण का इलाज किया जा रहा था। मुखर्जी के निधन की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने Tweet कर दी है। मस्तिष्क में खून का थक्का बन जाने के कारण उन्हें 10 अगस्त को दोपहर 12.07 बजे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया था।
आबिद अली(Editor)
Also Read